दुर्घटना शुक्रवार सुबह लगभग 4.29 की बताई जा रही है। पिकअप बिलासपुर की ओर से अंबिकापुर की तरफ जा रही थी। माजदा विपरित दिशा से आ रही थी। बांगों थाना क्षेत्र में कापा नवापारा के करीब मिश्रा ढाबा के पास दोनों गाड़ियां आपस में आमन-सामने टकरा गई।
टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों गाड़ियों के चालक घायल हो गए। माजदा का चालक गाड़ी के केबिन में फंस गया। घटना की सूचना पर पहुंची डॉयल 112 की टीम ने चालक को केबिन से खींचकर बाहर निकाला। उसे पास के अस्पताल भेजा और घटना की सूचना मोरगा चौकी को दी।
बताया जाता है कि पिकअप टमाटर लेकर बिलासपुर की तरफ से अंबिकापुर की ओर जा रही थी। पिकपअ कॉपी-पुस्तक भरकर अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए निकली थी। रास्ते में कापा नवापारा के पास बीच सड़क पर बैल खड़ा था। दोनों गाड़ियों की रफ्तार अधिक थी और बैल को बचाने की कोशिश में दोनों गाड़ियों चालक भ्रमित हो गए और उन्होंने एक ही दिशा में अपनी-अपनी गाड़ी मोड़ दी। इससे दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गई। घटना इतना जोरदार था कि मेटाडोर के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप अनियंतित्र होकर पलट गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।