scriptCG News: जैविक खाद के बीच छिपा मिला 15 लाख का गांजा, तस्कर गिरफ्तार | CG News: Ganja worth Rs 15 lakh found hidden among | Patrika News
कोरबा

CG News: जैविक खाद के बीच छिपा मिला 15 लाख का गांजा, तस्कर गिरफ्तार

CG News: जगदलपुर जिले में नगरनार पुलिस ने गांजा तस्करी के एक आरोपी 153 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा है। जिसकी कीमत करीब 15 लाख 30 हजार रुपए बताई गई है।

कोरबाOct 01, 2024 / 05:30 pm

Shradha Jaiswal

ganja
CG News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में नगरनार पुलिस ने गांजा तस्करी के एक आरोपी 153 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा है। जिसकी कीमत करीब 15 लाख 30 हजार रुपए बताई गई है। उक्त गांजा को ट्रक क्रमांक जीजे 23 एडब्ल्यू 1477 में जैविक खाद के साथ छिपाकर लाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें

CG News: डिप्टी CM साव ने स्वच्छता मैराथन को दिखाई हरी झंडी, उद्यान में झाड़ू लगाकर की सफाई, देखें Photos

CG News: धनपूंजी नाका में संदेह होने पर उक्त ट्रक को रोक कर तलाशी ली गई। ट्रक की तलाशी लेने पर जैविक खाद की बोरियों के बीच छिपाकर रखा हुआ पांच बोरी गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने तत्काल ही गांजा तस्करी के आरोपी राजूभाई उम्र 24 वर्ष निवासी आनंद गुराज को हिरासत में लिया।
जिसने कबूल किया कि उक्त गांजा को ओड़िशा राज्य से परिवहन कर ले जाने का प्रयास में था। पुलिस ने गांजा के साथ ही जैविक खाद कीमत 12 हजार रुपए और ट्रक को भी जप्त किया। आरोपी के विरुद्ध एएनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Korba / CG News: जैविक खाद के बीच छिपा मिला 15 लाख का गांजा, तस्कर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो