scriptCG Accident: तेज रफ़्तार बाइक चलाने का अंजाम… डिवाइडर से टकराया युवक, एक की मौत, दो घायल | CG Accident: Consequences of riding a bike at high | Patrika News
कोरबा

CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक चलाने का अंजाम… डिवाइडर से टकराया युवक, एक की मौत, दो घायल

CG Accident: कोरबा जिले में बुधवारी बाजार से घंटाघर के बीच सड़क किनारे स्थित डिवाइडर से तेज रफ़्तार बाइक टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए।

कोरबाOct 14, 2024 / 12:50 pm

Shradha Jaiswal

accident

accident

CG Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवारी बाजार से घंटाघर के बीच सड़क किनारे स्थित डिवाइडर से तेज रफ़्तार बाइक टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG Accident: बस और कार में आमने-सामने भिड़ंत, यात्रियों में मची चीख-पुकार

CG Accident: डिवाइडर से टकराया

CG Accident: बुधवारी बाजार क्षेत्र में रहने वाले तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर निहारिका गए थे। तीनों बाइक से अपने घर बुधवारी बाजार की ओर लौट रहे थे। इस बीच सांई मंदिर के करीब बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक बीच सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई। तीनों को गंभीर चोटें आई।
आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। परीक्षण कर डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान छोटू चौहान से की गई है, जबकि घायलों में सोनू चौहान और अमित चौहान शामिल हैं। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर ही है।

देर रात तक चलती रही तेज रफ़्तार गाड़ियां

दशहरा के दिन बाइक सवार युवक देर रात तक काफी तेज गति से शहर में वाहन चलाते रहे। उनकी रतार इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद उनका बचना मुश्किल था। यही हाल शहर के मुय मार्गों पर भी रही। उत्पाती युवकों से बचने लोग खुद सड़क किनारे चलते रहे।

Hindi News / Korba / CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक चलाने का अंजाम… डिवाइडर से टकराया युवक, एक की मौत, दो घायल

ट्रेंडिंग वीडियो