कोरबा

CG Fraud News: माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के 7 एजेंट गिरफ्तार, डरा-धमका कर पैसा मांगने का आरोप

CG Fraud News: ठगी की शिकार महिलाओं पर कर्ज जमा करने के लिए दबाव डालने और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया।

कोरबाJan 15, 2025 / 09:03 am

Love Sonkar

cg news

CG Fraud News: ठगी की शिकार महिलाओं से जबरदस्ती कर्ज की वसूली और उन्हें डराने-धमकाने के आरोप में पुलिस ने अलग-अलग माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के सात एजेंट को गिरफ्तार किया है। सभी को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: Online betting: क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खिलाते 4 सटोरिए गिरफ्तार, 1.54 लाख नकद, 73 मोबाइल समेत 20 लाख के सामान जब्त, मुख्य आरोपी फरार

पुलिस की ओर से बताया गया है कि ठगी की शिकार महिलाओं पर कर्ज जमा करने के लिए दबाव डालने और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। इस मामले में पुलिस ने करतला में दो, पाली, उरगा, कटघोरा और रजगामार में केस दर्ज किया है। सात रिकवरी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पहले पुलिस ने नियम विरुद्ध कार्य करने के आरोप में माइक्रो फाइनेंस कंपनी एल एंड टी बैंक कटघोरा, अन्नापूर्णा बैंक दीपका, सीसस बैंक दीपका, नैफिस बैंक कटघोरा और स्पंदना बैंक कटघोरा के कार्यालय को सील किया है।

एजेंटों के नाम का खुलासा नहीं

पुलिस ने गिरफ्तार एजेंटों के नाम का अब तक खुलासा नहीं किया है। इधर प्रशासन की ओर से बताया गया है कि सील की गई कंपनियों को नोटिस देकर शाखा के कारोबार को लेकर जानकारी और दस्तावेज मांगी गई है। इसके आधार पर कार्रवाई होगी।

Hindi News / Korba / CG Fraud News: माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के 7 एजेंट गिरफ्तार, डरा-धमका कर पैसा मांगने का आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.