28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयास विद्यालय के 19 विद्याथियों ने लहराया सफलता का परचम, नीट में हुआ चयन

नीट की परीक्षा में प्रयास आवासीय विद्यालय के 19 छात्र छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है। रायपुर के बाद कोरबा ऐसा दूसरा जिला है, जहां से सबसे अधिक उम्मीदवार चयनित हुए हैं।

2 min read
Google source verification
प्रयास विद्यालय के 19 विद्याथियों ने लहराया सफलता का परचम, नीट में हुआ चयन

प्रयास विद्यालय के 19 विद्याथियों ने लहराया सफलता का परचम, नीट में हुआ चयन

छात्रों की इस सफलता से जिला प्रशासन में उत्साह है। कड़ी लगन और मेहनत से विद्याथियों ने यह सफलता हासिल की है। नीट परीक्षा पास करने से विद्यार्थियों के डॉक्टर बनने के सपने साकार हो सकेगा। पिछले चार साल से प्रशासन की ओर से प्रयास आवासीय विद्यालय कोरबा के स्याहीमुड़ी में संचालित है।

वर्ष 2021-22 में कक्षा 12वीं का प्रथम बैच था। इसमें कुल 104 विद्यार्थी अध्ययनरत थे। 66 बच्चों ने नीट की परीक्षा दी थी। परीक्षा में सम्मिलित 27 बालिका एवं 39 बालकों में से 13 बालिका एवं 6 बालकों सहित कुल 19 बच्चों ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है, जो विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।


आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग से हैं सभी विद्यार्थी
यह सभी बच्चे महासमुन्द, राजनांदगांव, सुकमा, मानपुर, बालोद, कोरिया जैसे जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। इन बच्चों के माता-पिता कृषक एवं मजदूर जैसे मध्यम वर्गीय परिवार से है। विभाग द्वारा इन समस्त बच्चों को 12वीं बोर्ड के उपरांत भी आवासीय सुविधा एवं विशेष कोचिंग प्रदाय कर परीक्षा की तैयारी कराई गई। इस सफलता से छात्र छात्रओं के माता पिता काफी उत्साहित हैं।

मोटिवेशन क्लास के साथ छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर तैयारी
इन विद्याथियों की मोटिवेशन क्लास के साथ - साथ 8 से 10 बच्चों के छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर तैयारी कराई गई थी। छुट्टीयों के दौरान भी विद्याथियों ने पढ़ाई जारी रखी थी। इसका हौसला बढ़ाने के लिए हर साप्ताह मौखिक व ऑनलाइन टेस्ट कराए गए थे। एनसीईआरटी की पुस्तकों के साथ नीट की तैयारी कराई गई थी।

प्रयास विद्यालय के परीक्षा परिणाम से प्रशासन में उत्साह है। कलेक्टर संजीव शर्मा ने इस सफलता को बच्ची की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम बताया है। कोरबा जिले के स्याहीमुड़ही में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय में विकासखंड कोरबा, करतला, पाली, पोड़ी उपरोड़ा और कटघोरा के वनांचल क्षेत्र से विद्यार्थी पढ़ने लिखने के लिए आते हैं। काउसलिंग के आधार पर प्रयास में पढ़ाई के लिए विद्याथियों का चयन किया जाता है।