सोना खरीदने से पहले पढ़ें ये खबर वर्ना बाद में पड़ेगा पछताना
इसमें हमने पूरी ताकत लगा दी थी लेकिन नतीजे नहीं मिलने पर अब हमने राजपत्रित जांच अधिकारी के नेतृत्व में एक नई जांच टीम गठित की है। जिसका जांच का क्षेत्र बड़ा होगा सरपंच की हत्या में संपत्ति विवाद या फिर सरपंच के अन्य प्रेम प्रसंग जैसे कई एंगल हैं। हम जल्दी हत्यारे तक पहुंचेंगे।जांच में फूंक दिए पांच लाख
सरपंच पवन नेताम की हत्या 2 साल पहले हुई थी। हत्यारों ने उसकी लाश को गांव की रहने वाली एक महिला की बाड़ी में ही फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया था। जिसमें बाड़ी वाली महिला सहित तीन संदिग्धों का नारको टेस्ट कराया गया। जांच के बाद भी हत्यारे का सुराग नहीं मिल सका। लेकिन इन जांचों में पुलिस विभाग ने पांच लाख खर्च क्र दिए।इसबार खंगाल रहे कई एंगल
एसपी सुजीत कुमार का कहना है कि सरपंच की हत्या (sarpanch murder case) में संपत्ति विवाद या फिर सरपंच के अन्य प्रेम प्रसंग जैसे दर्शन भर एंगल हैं। जिन्हे हम (Kondagaon Police) खंगाल रहे हैं। हम जल्दी हत्यारों तक पहुंचेंगे।