script10 से 25 नवंबर तक बंद रहेगा केशकाल घाट, बदले मार्गों से गुजरेंगे भारी वाहन, देखें रूट प्लान | Keshkal Ghat Closed: Keshkal Ghat will remain closed from 10th to 25th November | Patrika News
कोंडागांव

10 से 25 नवंबर तक बंद रहेगा केशकाल घाट, बदले मार्गों से गुजरेंगे भारी वाहन, देखें रूट प्लान

Kondagaon Route Divert: कोंडागांव जिला प्रशासन ने केशकाल घाट मार्ग को 10 नवंबर से 25 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया है। इस अवधि में घाट के छह प्रमुख मोड़ों का नवीनीकरण कार्य किया जाएगा।

कोंडागांवNov 10, 2024 / 10:25 am

Khyati Parihar

Keshkal Ghat
Keshkal Ghat Closed: राजधानी रायपुर से बस्तर को सीधे जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सड़क नवीनीकरण और मरम्मत कार्य के चलते 10 से 25 नवंबर तक घाट मार्ग में आवागमन बाधित रहने वाली है, वही इस मार्ग से होकर गुजरने वाली वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है।
एसडीएम केशकाल ने इस संबंध आदेश जारी कर इस अवधि में यात्रियों और मालवाहकों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश डांडे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए केशकाल घाट उन्नयन के दौरान रूट डायवर्सन प्लान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, इस दौरान 24 घंटे पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तैनात रहेगी और चेक पोस्ट में चिकित्सक के टीम भी उपलब्ध रहेगी।

दो पहिया, चार पहिया सवारी व इमरजेंसी वाहन

रायपुर की ओर से आने वाले वाहन रायपुर-धमतरी-कांकेर-केशकाल घाट होते हुए कोण्डागांव-जगदलपुर जा सकेंगी। इसी प्रकार जगदलपुर से आने वाले वाहन जगदलपुर-कोण्डागांव-केशकाल (बटराली)- रांधा-उपरमुरवेण्ड- मुरनार-एनएच -30-कांकेर धमतरी- रायपुर जा सकेंगी।

यह कार्य होंगे घाट में

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के कि.मी. 162.600 से कि.मी. 167.000 के हिस्से पर कांक्रीटिंग और डामरीकरण कार्य किया जाएगा। ज्ञात होगी दीपावली से ठीक पहले इस मार्ग पर पेच रिपेयरिंग का कार्य किया गया था।
यह भी पढ़ें

केशकाल घाट 15 दिनों के लिए बंद, अब इन रास्तों से पहुंचेंगे रायपुर, आदेश जारी

Keshkal Ghat Closed: यह है वैकल्पिक मार्ग

यात्री बसों के लिए- रायपुर और जगदलपुर दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों के लिए जगदलपुर-कोण्डागांव-केशकाल विश्रामपुरी चौक से होकर विश्रामपुरी मचली, गोविन्दपुर-दुधावा-कांकेर-धमतरी-रायपुर मार्ग निर्धारित रहेगा।

नारायणपुर/रावघाट से भारी वाहन

नारायणपुर से निकलने वाली लौह अयस्क से भारी वाहने नारायणपुर,रावघाट,अंतागढ़, भानुप्रतापपुर,कांकेर-दल्लीराजहरा, राजनंदगांव, धमतरी, रायपुर जाएंगी।

मालवाहक और भारी वाहन के लिए

जगदलपुर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहन जगदलपुर-कोण्डागांव-केशकाल (विश्रामपुरी चौक – विश्रामपुरी-मालगांव कौंदकेरा नाका होते हुए बोरई-नगरी-दुगली-कुरुद-रायपुर जा सकेंगी। इसी प्रकार रायपुर एवं राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन रायपुर – धमतरी -कांकेर भानूप्रतापपुर -अंतागढ़-नारायणपुर-कोण्डागांव- जगदलपुर जाएंगी।

Hindi News / Kondagaon / 10 से 25 नवंबर तक बंद रहेगा केशकाल घाट, बदले मार्गों से गुजरेंगे भारी वाहन, देखें रूट प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो