सिटी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण पटेल ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत और निकाय चुनाव से पहले शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि, कोतवाली क्षेत्र में
गांजा की अवैध बिक्री हो रही है।
जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि दोनों नाबालिगों को बाल न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
आरोपी के नाम
गिरफ्तार आरोपियों में शिबू चक्रवर्ती, सुरेश बंजारा, पवन कुमार नामदेव, लखेश्वर नेताम, कृष्णा धारगाय, कृष्णा साहू उर्फ खाडू, अमितदास उर्फ मिस्टी, रोहित कोर्राम, रौनक सोनानी, तोमेश देवांगन और सन्नी चक्रवर्ती शामिल हैं।