scriptइंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी पहुंची छत्तीसगढ़ की नित्या पांडे, मिली 14 लाख की कल्पना चावल स्कॉलरशिप | Chhattisgarh's Nitya pandey got Kalpana chawla scholarship | Patrika News
कोंडागांव

इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी पहुंची छत्तीसगढ़ की नित्या पांडे, मिली 14 लाख की कल्पना चावल स्कॉलरशिप

बस्तर के आदिवासी बाहुल्य कोंडागांव जिले की नित्या इस साल कल्पना चावला स्कॉलरशिप (Kalpana Chawla Scholarship) प्रोग्राम के तहत चयनित होकर फ्रांस पहुंची हैं।

कोंडागांवJul 23, 2019 / 10:07 am

Akanksha Agrawal

Nitya pandey

इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी पहुंची छत्तीसगढ़ की नित्या पांडे, मिली 14 लाख की कल्पना चावल स्कॉलरशिप

कोंडागांव. फ्रांस के इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी (International Space University) में विश्व स्तर के खगोलशास्त्री व शोधार्थियों की निगाहें सोमवार को टीवी स्क्रीन से चिपकी हुई थी। स्क्रीन पर भारत के चंद्रयान मिशन (Chandrayaan 2) की गतिविधियों को वे टकटकी लगाए देख रहे थे। इसके साथ सबसे ज्यादा चमक जिस चेहरे पर थी, वह नित्या पांडे का था।

दरअसल नित्या भारत के उन चार मेधावी स्कालर्स में से एक है जो इस यूनिवर्सिटी में रहकर 65 दिन का फेलोशिप कर रही है। बस्तर के आदिवासी बाहुल्य कोंडागांव जिले की नित्या इस साल कल्पना चावला स्कॉलरशिप (Kalpana Chawla Scholarship) प्रोग्राम के तहत चयनित होकर फ्रांस पहुंची हैं। इसके तहत 14 लाख रुपए मिले थे। फेलोशिप प्रोग्राम 24 अगस्त को पूरा हो जाएगा। इसके बाद वो वहीं रहकर पीएचडी करना चाहती हैं। पीएचडी के लिए आरटीसी बाकी हैं।

स्कॉलरशिप लेकर नित्या स्पेस यूनिवर्सिटी में खगोल वैज्ञानिकों (Astronomers) के बीच रहकर अपना अध्ययन पूरा कर रही हैं। कल्पना चावला को आदर्श मानने वाली नित्या के पिता बीपी पांडे स्थानीय महात्मा गांधी वार्ड स्थिति स्कूल में प्रधानपाठक हैं। उन्होने बताया कि नित्या की स्कूली शिक्षा बनियागांव के सरकारी स्कूल व सरस्वती शिशु मंदिर कोंडागांव में हुई हैं। उसके बाद बीएससी स्थानीय पीजी कॉलेज से करने के बाद एस्ट्रोफिजिक्स में MSC के लिए पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एडमिशन लिया और वर्ष 2018 में वह प्रथम श्रेणी से पास हुई।

Chhattisgarh Inspirational story की खबर यहां बस एक क्लिक में

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News

एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें

Hindi News / Kondagaon / इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी पहुंची छत्तीसगढ़ की नित्या पांडे, मिली 14 लाख की कल्पना चावल स्कॉलरशिप

ट्रेंडिंग वीडियो