scriptCG Paddy Scam: धान खरीदी केंद्र में 13 लाख से अधिक का भ्रष्टाचार, फरार आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे | CG Paddy Scam: Corruption of 13.95 lakh in paddy purchase | Patrika News
कोंडागांव

CG Paddy Scam: धान खरीदी केंद्र में 13 लाख से अधिक का भ्रष्टाचार, फरार आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

CG Paddy Scam: धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी करने वाले मुख्य आरोपी समिति के प्रबंधक संतोष साहू को पुलिस ने मुंगेली जिले से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि केंद्र में 706.90 क्विंटल धान, जिसकी कीमत करीब 13.95 लाख रुपए का गबन करने का आरोप है।

कोंडागांवSep 26, 2024 / 03:24 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Paddy Scam
CG Paddy Scam: समर्थन मूल्य पर गिरोला के धान खरीदी केन्द्र में खरीदे गये धान में गड़बड़ी करने वाले आरोपी समिति प्रबंधक आरोपी एस साहू को कोतवाली पुलिस ने 25 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा हैं। ज्ञात हो कि, 2 सितंबर को प्रार्थिया ललिता मरकाम ने 2 जुलाई 2024 को खाद्य विभाग एवं नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के द्वारा धान उपार्जन केन्द्र गिरोला की जांच की गई।

CG Paddy Scam: जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर को भेलवापदरपारा की ललिता मरकाम ने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत करते हुए गबन के आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को खाद्य विभाग की टीम व सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी ने गिरोला केंद्र की जांच की थी। यहां खरीदी में 706.90 क्विंटल धान की फर्जी खरीदी दर्शाई गई थी। पुलिस ने जांच के बाद पूर्व में बालनाथ दीवान 53 वर्ष, यामिनी पुजारी 47 वर्ष को 5 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
यह भी पढ़ें

CG paddy scam: धान खरीदी में 1.14 करोड़ का घोटाला, खरीदी प्रभारी सहित 1 दर्जन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

जिला कलेक्टर ने की कार्रवाई

जांच में खरीफ विपणन वर्ष 2023-2024 में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देर्शों का उल्लंघन करते हुए खरीदी में अनियमितता कर 706.90 किंवटल धान की फर्जी खरीदी किया जाना पाया गया था। जिस पर कलेक्टर के निर्देशानुसार धान खरीदी केन्द्र गिरोला के समिति प्रबंधक एवं खरीदी प्रभारी के विरूध्द लिखित आवेदन देने पेश करने के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 257/20244 धारा 420, 409, 34 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

CG Paddy Scam: विवेचना के दौरान शासकीय लैम्पस गिरोला में शासकीय धान का दुरुपयोग कर कूटरचना करके धान के राशि को शासकीय कर्मचारियों द्वारा गबन करना पाये जाने पर आरोपी बालनाथ दिवान, आरोपिया यामिनी पुजारी को 5 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मुख्य आरोपी घटना दिनांक से फरार था। जिसे तखतपुर जिला मुंगेली से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Hindi News / Kondagaon / CG Paddy Scam: धान खरीदी केंद्र में 13 लाख से अधिक का भ्रष्टाचार, फरार आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

ट्रेंडिंग वीडियो