scriptCG News: 1 जनवरी से बंद हो जाएगी धान की खरीदी, प्रबंधकों ने कहा- हमारी जिम्मेदारी नहीं… | CG News: Paddy procurement will stopped from January 1 | Patrika News
कोंडागांव

CG News: 1 जनवरी से बंद हो जाएगी धान की खरीदी, प्रबंधकों ने कहा- हमारी जिम्मेदारी नहीं…

CG News: समय पर धान का उठाव नहीं होने से समिति प्रबंधकों में आक्रोश देखा जा रहा है। समिति प्रबंधकों ने यह भी कहा है कि डंप धान में कीट पतंगे लगे और सुखत की स्थिति में समिति की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

कोंडागांवDec 29, 2024 / 09:39 am

Laxmi Vishwakarma

Dhan Kharidi
CG News: समय रहते यदि धान का उठाव उपार्जन केंद्रों से नहीं हुआ तो जिले में चल रहे समर्थन मूल्य धान की खरीदी को बंद करने की चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से समिति प्रबंधकों ने कलेक्टर को दी है। दरअसल छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ की जिला इकाई ने शुक्रवार को अपर कलेक्टर व अन्य अधिकारियों से मिलकर अपनी मांग व शिकायत रखी है।

CG News: उपार्जन केंद्रों में डंप धान को काफी नुकसान

संघ के जिलाध्यक्ष नरेश नेताम ने कहा कि, जिले के लगभग सभी धान खरीदी केंद्रों में बंपर लिमिट से चार से पांच गुना धान के खरीदी हो चुकी है जबकि इसके एवज में उठाव कुल खरीदी का केवल 16% ही अब तक हो पाया है। यदि यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में खरीदी केंद्रों में बड़ी समस्या होने की संभावना है।
वहीं समिति प्रबंधकों ने अपनी बात रखते यह भी कहा है कि, इन दिनों मौसम की आंख-मिचौली चल रही है। जिससे उपार्जन केंद्रों में डंप धान को काफी नुकसान भी हो रहा है। वही इल्ली, चूहा और कीड़े लगने की समिति को इसका सीधा नुकसान हो रहा हैं।
यह भी पढ़ें

Dhan Kharidi: पहले दिन 129 धान खरीदी केन्द्रों में 2713 किसानों ने बेचा धान, 29 नवंबर तक के लिए टोकन हुआ जारी

प्रबंधकों ने कहा- नहीं होगी हमारी जिम्मेदारी

CG News: समिति प्रबंधकों ने यह भी कहा है कि, डंप धान में कीट पतंगे लगे और सुखत की स्थिति में समिति की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ज्ञात हो कि, समिति कर्मचारी संघ ने 11 दिसंबर को भी अपनी मांगों को लेकर इसी तरह का विज्ञापन दिया था बहुत ज्योतिष के कोई उचित कार्रवाई नहीं होने के चलते बंपर लिमिट का आंकड़ा लगातार उपार्जन केंद्रों में बढ़ता जा रहा।
यदि उठाओ नहीं हुआ तो 1 जनवरी 2025 से धान की खरीदी जिले के सभी 67 केंद्रों में एक साथ बंद करने का लेख ज्ञापन में किया गया है। इस मौके पर मधु बघेल, वीरेंद्र नायक,रेणुका पाल सहित बड़ी संया में समितियों से जुड़े कमर्चारी मौजूद रहे।

Hindi News / Kondagaon / CG News: 1 जनवरी से बंद हो जाएगी धान की खरीदी, प्रबंधकों ने कहा- हमारी जिम्मेदारी नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो