scriptCG News: प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा अवैध रेत का काला कारोबार, अफसरों को इसकी भनक तक नहीं… | CG News: Illegal sand business going on in front of officials | Patrika News
कोंडागांव

CG News: प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा अवैध रेत का काला कारोबार, अफसरों को इसकी भनक तक नहीं…

CG News: खनन माफियाओं का हौसला इतना बढ़ गया है कि प्रशासन की नाक के नीचे ही अवैध रूप से रेत का कारोबार करने लगे हैं, जिसकी भनक अधिकारियों तक को नहीं हो रही है।

कोंडागांवOct 20, 2024 / 04:14 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: फरसगांव में प्रशासन की नाक के नीचे अवैध रेत की खुदाई की जा रही है। हैरानी की बात ये है कि पूरे क्षेत्र को इस अवैध खनन के बारे में जानकारी है, लेकिन अफसरों को इसकी भनक तक नहीं। लाख कोशिशों के बावजूद खनन माफियाओं पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है। सारे नियमों को ताक में रख खनन माफिया नदी नाले से खुदाई कर रेत खनन के कारोबार में जुटे हैं।

CG News: जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं

खनन माफियाओं का हौसला इतना बढ़ गया है कि प्रशासन की नाक के नीचे ही अवैध रूप से रेत का कारोबार करने लगे हैं। रेत से भरी दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियां प्रतिदिन नदी नालों के किनारे खड़ी होती हैं। लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं है।
हम बात कर रहे हैं फरसगांव ब्लाक के जुगानी नदी, सिंगापुरी नाले, पांडे आठगांव, गटटी पलना, बरकई नदी, भानपुरी, फुपगांव नाला, चिचाड़ी नाला, पासंगी नाला, जुंगदई, चरखी नदी सहित कई जगह के नदी नालों के रेत घाट से खनन माफियाओं द्वारा बेखौफ होकर दिन के उजाले में भी अवैध उत्खनन कर धड़ल्ले से रेत की चोरी कर क्षेत्र में सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं, लेकिन फरसगांव थाना क्षेत्र में आने वाले इस रेत घाटों पर कभी भी किसी की नजर ही नही पड़ी।
यह भी पढ़ें

CG News: कार-बाइक वालों को पार्किंग में दी जाती है ये सुविधाएं, नई गाइडलाइन पढ़कर उछल पड़ेंगे आप

अधिकारियों के सामने ही हो रहा रेत का काला कारोबार

बारिश कम होने बाद ही खनन कारोबार धड़ल्ले से जारी है। प्रतिबंध होने के बाद भी जिले में खुलेआम अवैध खनन का कारोबार चल रहा है। स्थानीय पंचायतो की मौन स्वीकृति भी इस खनन कारोबार में संलिप्तता की ओर इशारा कर रही है। इतना ही नहीं अधिकारियों के सामने ही वे अवैध रूप से बेचने का काम करते हैं। कार्रवाई के नाम पर अधिकारी भी सिर्फ औपचारिकता पूरी करते दिखाई दे रहे हैं।

जिम्मेदार सिर्फ कार्रवाई करने की बात कहते हैं…

CG News: यही वजह है प्रतिदिन रेत से भरे दर्जनों ट्रैक्टर यहां पूरे दिन आते जाते नजर आते हैं। नदी में जहां फिलहाल कम पानी है, खनन माफिया वहां से अब भी रेत खनन करते देखे जा सकते हैं। इधर, जिम्मेदार सिर्फ कार्रवाई करने की बात कहते हैं। लेकिन खनन माफियाओं पर अब तक कार्रवाई नहीं की। क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध रेत उत्खनन पर फरसगांव तहसीलदार डॉ जयकुमार नाग का कहना है कि हमारे संज्ञान में आने से हम कार्यवाही करेंगे।

Hindi News / Kondagaon / CG News: प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा अवैध रेत का काला कारोबार, अफसरों को इसकी भनक तक नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो