CG News: पिछड़ा वर्ग समाज से भाजपा को कोई सरोकार नहीं
धरने में बैठे कांग्रसियों ने सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि
छत्तीसगढ़ की साय सरकार और केंद्र मे बैठी मोदी सरकार पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व को खत्म करना चाहती है। इसलिए पंच, सरपंच, जिला जनपद मे शुन्य प्रतिशत आरक्षण दिया है। सरकार की मंशा साफ है पिछड़ों को और पीछे करना है और अपनी राजनीतिक रोटी सेंकनी है। पिछड़ा वर्ग समाज से भाजपा को कोई सरोकार नहीं है।
अगर पिछड़ा वर्ग का उत्थान चाहती तो आज ऐसा होने नहीं देती। वहीं जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दीवान ने कहा जो पिछड़ों की बात करेगा वही देश व प्रदेश मे राज करेगा भारत देश मे हमारी आबादी बाहुल्य है छत्तीसगढ़ प्रदेश मे हमारी आबादी बाहुल्य है फिर भी हमें शुन्य प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है, यह पिछड़ा वर्ग समाज के साथ सरासर अन्याय है।
डबल इंजन की सरकार है के बावजूद पिछली सरकार मे मिल रही आरक्षण मे सेंधमारी करके उसे भी खत्म करना सरकार की चाल चरित्र और चेहरा को उजागर करती है भाजपा और विष्णुदेव साय इसकी खामियाजा भुगतने तैयार रहें। नगरीय निकाय चुनावों मे त्रिस्तरीय चुनावों मे भाजपा के खिलाफ वोटिंग कर इसका करारा जवाब देगी। छत्तीसगढ़ मे 33 जिले हैँ जिसमे से एक भी जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित नहीं है।
पिछड़ा वर्ग के अधिकार को भाजपा सरकार ने छिना
जिले में बस्तर संभाग मे पिछड़ा वर्ग के कोटे से पंच तक बनने के अधिकार को भाजपा सरकार ने छिना है। जबकि छत्तीसगढ़ मे जब भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली हमारी कांग्रेस की सरकार थी तब हमें 27 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने सरकार द्वारा पहल की गयी। विधानसभा मे बहुमत के साथ पास भी हुआ परंतु मामला महामहिम राज्यपाल के पास जाकर अटक गया अगर भाजपा पिछड़ों के बारे में जरा भी हितकारी सोंच रखती है।
तो तत्काल 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं डबल इंजन की सरकार है यहां से लेकर संसद तक प्रधानमंत्री तक मामले को पहुंचाकर
पिछड़ा वर्ग के हित में कदम बढ़ाएं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, प्रदेश कांग्रेस सचिव बिरस साहू, पिसीसी सदस्य बुधराम नेताम, जनपद पंचायत अध्यक्ष माकड़ी मोती बाई नेताम, उपाध्यक्ष गौतम साहू, जिला पंचायत सदस्य हेमलाल बघेल, हेमलाल वट्टी, चंदर बघेल, मनीराम मरकाम सहित अन्य मौजूद रहे।
बंद को सभी का मिलेगा समर्थन
CG News: कांग्रेसियों ने कहा कि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज लगातार ओबीसी समाज के समर्थन मे प्रेस वार्ता कर सरकार को आड़े हांथों लिया है यहाँ तक सभी जिलाध्यक्षो को प्रेस वार्ता आयोजित करने निर्देशित किया बस्तर संभाग मे समाज के महाबंद को खुला समर्थन दिया। और अब जाकर प्रदेश के सभी जिलों मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजन का निर्देशित किया है।