scriptBreaking : सरकारी स्कूल के छात्रावास में अचानक फैली चेचक बिमारी, दर्जनों बच्चियां चपेट में… अस्पताल में चल रहा इलाज | Breaking: Smallpox disease spread in govt school hostel, 6 girl affect | Patrika News
कोंडागांव

Breaking : सरकारी स्कूल के छात्रावास में अचानक फैली चेचक बिमारी, दर्जनों बच्चियां चपेट में… अस्पताल में चल रहा इलाज

Kondagaon Breaking : कोंडागांव से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक सरकारी स्कूल के छात्रावास की छात्राओं में अचानक चेचक बिमारी फ़ैल गई।

कोंडागांवFeb 07, 2024 / 01:11 pm

Kanakdurga jha

kondgaon_govt_school.jpg
Breaking News : कोंडागांव से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक सरकारी स्कूल के छात्रावास की छात्राओं में अचानक चेचक बिमारी फ़ैल गई। इससे पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया है। (chhattisgarh breaking) ग्राम पंचायत मालगांव अंतर्गत संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रावास की 6 छात्राएं एक साथ चेचक से ग्रसित हो गईं। (kondagaon breaking) इसके बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें

विधानसभा में वित्त मंत्री OP चौधरी का विपक्ष पर वार, बोले- राजनीतिक स्वार्थ नहीं विकास में दें योगदान.. देंखें video



Kondagaon Breaking News : वहीं इलाज के बाद छात्राओं की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ है। इसे लेकर हॉस्टल वार्डन मंजीता ध्रुव ने बताया की, बच्चियों की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाता है। (Breaking News) छात्रावास में साकारात्मक वातावरण बनाए रखने के लिए पूजा-पाठ भी कराया गया है। (cg breaking) बच्चियों की तबियत बिगड़ने से परिजन भी परेशान है। बता दें की, छात्राओं का इलाज अब भी जारी है।

Hindi News / Kondagaon / Breaking : सरकारी स्कूल के छात्रावास में अचानक फैली चेचक बिमारी, दर्जनों बच्चियां चपेट में… अस्पताल में चल रहा इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो