scriptWEST BENGAL-शान से आज लहराएगा तिरंगा | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL-शान से आज लहराएगा तिरंगा

गणतंत्र दिवस पर राज्य भर समारोह आयोजित किए जाएंगे

कोलकाताJan 26, 2022 / 01:06 am

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL-शान से आज लहराएगा तिरंगा

WEST BENGAL-शान से आज लहराएगा तिरंगा

BENGAL REPUBLIC DAY-2022कोलकाता। गणतंत्र दिवस पर बुधवार को राज्य भर समारोह आयोजित किए जाएंगे विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी, सामाजिक संस्थान शानो-शौक से तिरंगा लहराएगा। पूर्व, दक्षिण-पूर्व, मेट्रो रेलवे समेत अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से राष्ट्रीय ध्वजारोहन कार्यक्रम का आयोजन होगा। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती, मेट्रो के पीआरओ रूपायन मित्रा, दक्षिण-पूर्व रेलवे के सीपीआरओ केएस आनंद ने यह जानकारी दी। पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरूण अरोड़ा बेहाला के मुख्य अतिथित्व में जेम्स लांन्ग सरणी में पूर्व रेलवे स्पोर्टस काम्प्लेक्स में सुबह ८.१५ पर गणतंत्र दिवस समारोह होगा। जवाहरलाल नेहरू रोड में मेट्रो रेल भवन में जीएम मनोज जोशी जबकि दक्षिण-पूर्व रेलवे की जीएम अर्चना जोशी मुख्यालय गार्डेनरीच में सुबह ८ बजे राष्ट्रीय ध्वजोत्तोलन करेंगे। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यालय प्रबंधक अभिलाष दुबे ने मंगलवार को बताया कि सम्मेलन कार्यालय भवन डकबैक हाउस (41 शेक्सपीयर सरणी) के समक्ष सुबह 11.15 बजे अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भानीराम सुरेका के नेतृत्व में ध्वजोत्तोलन होगा।
WEST BENGAL-शान से आज लहराएगा तिरंगा
सडक़ से रेल तक चाक चौबंद सुरक्षा
हावड़ा/हुगली/खडग़पुर/रानीगंज. 73वें गणतंत्र दिवस को लेकर हावड़ा समेत हुगली, खडग़पुर, रानीगंज आदि स्थानों में सुरक्षा में पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। इन शहरों में छोटे-बड़े सभी स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी, आरपीएफ टीम ने खोजी कुत्ते के साथ हर यात्रियों के सामान की जांच की। हर स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजामात किए हैं। शहर के हर प्रवेश और निकासी द्वार पर नाका लगा दिया गया है। सीसीटीवी से पूरे शहर पर निगरानी रखी जा रही है। होटल और लॉज में आने-जाने वालों को भी रिकार्ड रखा जा रहा है। वैध और अवैध आग्नेयास्त्रों को भी जब्त किया जा रहा है।
हावड़ा स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर हावड़ा स्टेशन के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्टेशन के ओल्ड व न्यू काम्प्लेक्स में चप्पे पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान मुश्तैदी से गश्त पर हैं।स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों की जांच के साथ उनके सामानों के साथ मेटल डिटेक्टर से संदिग्ध वस्तुओं की भी जांच की जा रही है। हावड़ा जीआरपी के अधिकारी ने बताया कि स्टेशन के अंदर चप्पे-चप्पे में पुलिस की टीम सक्रिय हैं। ट्रेन में सवार होने से पहले यात्रियों की जांच की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर सीआईडी के खोजी कुत्तों के माध्यम से स्टेशन परिसर में लगातार जांच की जा रही है। आरपीएफ के सीनियर कमांडेन्ट एपी दुबे के दिशा निर्देश पर हावड़ा नार्थ पोस्ट के निरीक्षक एमडी भूटिया व जीआरपी थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय टीम के साथगश्त लगाते देखे गये। क्लॉक रूम, वेटिंग रूम, पार्किंग एरिया सहित सभी जगहों पर यह जांच जारी रही।प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के समानों की लगातार जांच की जा रही है।
हुगली जिले में सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध
हुगली जिले के चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट, ग्रामीण पुलिस क्षेत्र और हावड़ा बर्धमान मेंन लाइन शाखा हावड़ा आरामबाग मेंन लाइन अंतर्गत प्लेटफार्म तथा जंक्शन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वाड की मदद से रेलवे प्लेटफार्म, सार्वजनिक स्थानों व रेलवे पटरियों की तलाशी ली जा रही है। बैंडेल, सेवड़ाफुली ,आरामबाग ,तारकेश्वर स्टेशन पर रेल पुलिस एवं जीआरपी ने साझा तलाशी अभियान चलाया। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के तहत श्रीरामपुर, रिसड़ा, उत्तरपाड़ा समेत अन्य थाना क्षेत्र में रुट मार्च निकाला। रिसड़ा थाना प्रभारी रसेल परवेज ने बताया कि किसी भी गैरकानूनी आपराधिक गतिविधियों को रोकने में पुलिस सक्षम है।
माओवादी हमले की आशंका को लेकर तलाशी, नाका चेकिंग अभियान
गणतंत्र दिवस पर माओवादी की आंशका को देखते हुये पश्चिम मेदिनीपुर और झाडग़्राम जिले में तलाशी, नाका चेकिंग अभियान चलाया गया। माओवादी नेता किशन की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों ने 15 से 19 नवंबर तक प्रतिरोध दिवस पालन किया गया था। इसी बीच खुफिया विभाग को जानकारी मिली कि माओवादी किसी बड़े हमले के फिराक में है। संभवतया माओवादी गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के दिवस के दिन ही हमले को अंजाम देते है। खुफिया विभाग के अलर्ट करने के बाद खडग़पुर झाडग़्राम सहित कइ रेलवे स्टेशन पर रेल राजकीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया।उड़ीसा से सटे बंगाल राज्य के सीमा सोनाकोनिया और झारखण्ड राज्य से सटे बंगाल की सीमा चिचिडा इलाके में नाका चेकिंग अभियान चलाया गया।वाहनो की तलाशी ली गयी.संदेहजनक व्यक्ति से पूछताछ की गयी।

Hindi News / Kolkata / WEST BENGAL-शान से आज लहराएगा तिरंगा

ट्रेंडिंग वीडियो