scriptWEST BENGAL–बीएसएफ के शिकंजे में चार बांग्लादेशी घुसपैठिए | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL–बीएसएफ के शिकंजे में चार बांग्लादेशी घुसपैठिए

अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते गिरफ्तार

कोलकाताOct 21, 2021 / 07:02 am

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL--बीएसएफ के शिकंजे में चार बांग्लादेशी घुसपैठिए

WEST BENGAL–बीएसएफ के शिकंजे में चार बांग्लादेशी घुसपैठिए

BENGAL NEWS-कोलकाता। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना जिले से अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते चार बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया। चारों को उस वक्त पकड़ा गया जब वे सीमा चौकी हाकिमपुर 112वीं बटालियन उत्तर 24 परगना क्षेत्र से बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार 17 अक्टूबर की मध्य रात्रि सीमा चौकी हाकिमपुर 112वाहिनी के जवानों ने कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी। जो भारत से बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहे थे। संदेह होने पर जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। इनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। गिरफ्तार महिला प्रियंका बिस्वास के साथ नौ वर्ष की उसकी लडक़ी और सात वर्ष का लडक़ा था। जो बांग्लादेश के यशोर जिले के जिनैदाह थाना क्षेत्र निवासी हैं।एक अन्य घटना में 17 अक्टूबर की शाम हाकिमपुर के जवानों ने एक और बांग्लादेशी महिला को अवैध तरीके से भारत से बांग्लादेश जाते वक्त पकड़ा। महिला की पहचान सलमा शेख के रूप में हुई जो बांग्लादेश के खुलना जिले की रहने वाली है।प्रियंका विश्वास ने बताया कि 12 साल पहले वह अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत आई थी। उसने बताया कि लगभग चार साल पहले उसके पति की मौत हो गई और उसके बाद उसकी ननद उस पर अत्याचार करने लगी। इसलिए उसने अपने बच्चों के साथ बांग्लादेश जाने का फैसला किया। दूसरी महिला सलमा शेख ने बताया कि वह काम के सिलसिले में दो महीने पहले अवैध तरीके से सीमा पार करके करके भारत आई थी। बीएसएफ ने पकड़े गए सभी व्यक्तियों को स्वरूप नगर पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया।…………..

Hindi News / Kolkata / WEST BENGAL–बीएसएफ के शिकंजे में चार बांग्लादेशी घुसपैठिए

ट्रेंडिंग वीडियो