अमित मालवीय ने चैट को जो पार्ट जारी किया है उसमें उसमें प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि वाम दलों, कांग्रेस और तृणमूल ने हालात के हिसाब से पिछले 20 सालों में मुस्लिम तुष्टिकरण किया है। इस वजह से ग्राउंड पर आक्रोश दिख रहा है। मोदी पूरे देश में बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं। इसमें कोई भी संदेह ही नहीं है। पूरे देश में लोग उनकी बात सुन रहे हैं। तृणमूल के खिलाफ एंटी-इंकम्बेंसी है। वोटों का ध्रुवीकरण भी सच्चाई है। एससी वोट भी एक फैक्टर है। बंगाल की आबादी के 27 प्रितशत एससी वोटर और मतुआ सभी भाजपा के लिए वोट कर रहे हैं।
भाजपा के पास जमीनी कैडर है।
——
प्रशंत किशोर को क्लब हाउस का रूम ओपन होने की नहीं थी जानकारी
अमित मालवीय ने दावा किया कि प्रशांत किशोर को ऑडियो के ओपन होने की जानकारी नहीं थी। उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि क्लब हाउस का रूम ओपन था और उनकी बातों को सिर्फ कुछ जर्नलिस्ट ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में लोग भी सुन रहे थे। आडियो में प्रशांत किशोर यह पूछते हुए सुने जा रहे हैं कि यह ओपन है क्या?