scriptकलकत्ता विवि के पार्ट 3 परीक्षा की फर्जी सूचना हुई वायरल | The fake information of part 3 examination of Calcutta University went viral | Patrika News
कोलकाता

कलकत्ता विवि के पार्ट 3 परीक्षा की फर्जी सूचना हुई वायरल

– विद्यार्थियों के लिए भ्रम की स्थिति

कोलकाताMar 16, 2021 / 07:31 am

Renu Singh

कलकत्ता विवि के पार्ट 3 परीक्षा की फर्जी सूचना हुई वायरल

कलकत्ता विवि के पार्ट 3 परीक्षा की फर्जी सूचना हुई वायरल

कोलकाता
कलकत्ता विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष (पार्ट थ्री इन 1 + 1 + 1 सिस्टम) परीक्षा को तुरंत लेने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फर्जी अधिसूचना फैल गई है कि जिसमें लिख है कि जून में कलकत्ता विश्वविद्यालय परीक्षा पार्ट 3 की परीक्षा लेगा। सोशल मीडिया पर फैले नोटिस में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक जयिता दत्तगुप्ता का नाम है। लेकिन उन्होंने जो नोटिस जारी किए हैं उनके हस्ताक्षर उनके हस्ताक्षरों से मेल नहीं खाते हैं। परीक्षा नियंत्रक द्वारा दिए गए निर्देश या अधिसूचना में उनके नाम और हस्ताक्षर के तहत लिखा गया है। नोटिस में ‘परीक्षा नियंत्रक’ लिखा है।कलकत्ता विश्वविद्यालय के छात्र इकाई ने हाल ही में पार्ट परीक्षा को तुरंत लेने की मांग करने के लिए एक अभियान चलाया। संगठन के संयोजक अनिक दे ने कहा छात्र इस तरह के फर्जी नोटिफिकेशन से भ्रमित हो रहे हैं। इस तरह की सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ विश्वविद्यालय को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही मांग की कि इस महीने या अगले महीने के भीतर छात्रों के हित में यह परीक्षा देनी चाहिए ताकि उनके शैक्षणिक जीवन का एक साल बर्बाद न हो मालूम हो कि कि कलकत्ता विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर पर सीबीसीएस पाठ्यक्रम की शुरुआत के साथ अब शिक्षण सेमेस्टर प्रणाली में किया जाता है। इन तृतीय वर्ष के छात्रों (1 + 1 + 1) में से कोई भी नियमित छात्र नहीं हैं। वे असफल होने के बाद एक विषय का अध्यन कर रहे हैं। हाल ही में कलकत्ता विश्वविद्यालय छात्र संगठन ने कुलपति (शिक्षा) से मुलाकात कर इस परीक्षा को कराने की मांग की। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस मामले को मानवीय दृष्टिकोण से देखेव छात्रों का भविष्य बर्बाद होने से रोके।

Hindi News / Kolkata / कलकत्ता विवि के पार्ट 3 परीक्षा की फर्जी सूचना हुई वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो