टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में एक किशोर की जान चली गई। घटना बंगाल के पुरुलिया जिले की है। जहां के चूनाभट्टी इलाके का निवासी नूर मोहम्मद अंसारी (15) रविवार की शाम को आद्रा डिवीजन के कॉटिन रेलगेट के पास पटरियों पर अपने तीन दोस्तों के टिकटॉक वीडियो बना रहा था। दो किशोर पटरी पर थे, 2 पटरी से थोड़ी दूरी पर वीडियो रिकार्ड कर रहे थे। उसी समय पुरुलिया- असबराभूम -आसनसोल पैसेंजर की चपेट में आ गए। ट्रेन के धक्के से नूर छिटककर कई मीटर दूर जा गिरा। वहीं पटरियों में मौजूद उसका दोस्त भी घायल हो गया। वीडियो रिकार्ड कर रहे दो किशोर दुर्घटना के बाद वहां से भाग खड़े हुए। स्थानीय लोग नूर को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे किशोर को देवेन महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त हो गया है।
फिल्म किक को देखकर बनाया वीडियो
नूर के दोस्तों ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म किक को देखकर चारों दोस्त प्रभावित हुए थे। फिल्म में सलमान खान ने एक चलती ट्रेन के सामने लाइन पार की थी। कुछ महीने पहले सियालदह डिवीजन में भी ऐसी ही घटना घटी थी। एक युवक वीडियो बना रहा था तभी ट्रेन की टक्कर से उसकी मौत हो गई