अलबर्ट ट्रेवल की बस सेवा के ब्रोशर में बस का रूट इंग्लैंड, बेल्जियम, पश्चिम जर्मनी, ऑस्ट्रिया, यूगोस्लाविया, बुल्गारिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, पश्चिम पाकिस्तान से होता हुआ भारत पहुंचने का दावा करता है। भारत में बस का रूट नई दिल्ली, आगरा, इलाहाबाद, बनारस होते हुए कलकत्ता तक जाता है।
ब्रोशर बस में मौजूद सुविधाओं का भी जिक्र करता है। मसलन पढऩे की सुविधा, व्यक्तिगत स्लीपिंग बंक्स, पार्टियों के लिए रेडियो टेप संगीत और तापमान नियंत्रित करने के लिए फैन हीटर उपलब्ध होने की बात बताता है।
वायरल हो रही तस्वीरों पर सोशल मीडिया में तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कोई बिना पासपोर्ट-वीसा के अंतर महाद्वीपीय यात्रा को कल्पना बता रहा है तो कोई ऐसी यात्रा करने को इच्छुक होने की बात कह रहा है। हालांकि उस दौर में इस बस सेवा का लाभ उठाने वाले कोई यात्री अब तक सामने नहीं आया है।
इन दिनों सर्च इंजन में लंदन से कोलकाता के मौजूदा सडक़ सम्पर्क के बारे में पूछे जाने पर कोई विकल्प नहीं होने का जवाब मिलता है। हो सकता है 70 के दशक में ऐसी बस चलती रही हो और लोग दर्जनों देशों, संस्कृतियों, खान पान के कलेवर का आनंद उठाते हुए पखवाड़े भर में लंदन से कोलकाता आ जाते रहे हों।