scriptचिडिय़ाघर में अब देख सकेंगे एनाकोंडा | Kolkata : Anaconda will now be able to see in the zoo | Patrika News
कोलकाता

चिडिय़ाघर में अब देख सकेंगे एनाकोंडा

– मंत्री ब्रात्य बसु ने किया उद्घाटन

कोलकाताJul 30, 2019 / 02:25 pm

Vanita Jharkhandi

kolkata west bengal

चिडिय़ाघर में अब देख सकेंगे एनाकोंडा

कोलकाता . चिडिय़ाघर को और भी रोचक व रोमांच से भरने के लिए दर्शकों के लिए सोमवार से एनाकोंडा इनक्लोजर को खोल दिया गया है। सोमवार को राज्य के मंत्री ब्रात्य बसु ने इसका उद्घाटन किया। चिडिय़ाघर के यह नए मेहमानों के लिए विशेष माहौल तैयार किया गया है। कांच का मजबूत घर बनाया गया है।ये एनाकोंडा फिलहाल चार साल के है। उनकी लम्बाई करीब 18 से 20 फुट तक हो सकती है। इसलिए ही उनके लिए तैयार घर को 50 फुट बाई 25 फुट बनाया गया है। ब्राजील के रेन फारेस्ट की तरह ही यहां का तापमान रखा गया है। कृत्रिम झरना व बारिश की भी व्यवस्था की गई है जहां पर वे लोग अपने परिवेश के अनुसार रह सके।

इसके साथ ही हाइना एनक्लोजर का भी उद्घाटन मंत्री ने किया है। झारखंड से तीन हाइना को यहां लाया गया है। इसके साथ ही गत माह में उत्तर बंग से तेंदुए के दो शावक मिले थे। उनके नाम नयन और शिशिर रखा गया था। उनको भी चिकित्सा के लिए चिडिय़ाघर में लाया गया था। उनको भी सोमवार को दर्शकों को देखने के लिए छोड़ दिया गया है।

Hindi News / Kolkata / चिडिय़ाघर में अब देख सकेंगे एनाकोंडा

ट्रेंडिंग वीडियो