इसके साथ ही हाइना एनक्लोजर का भी उद्घाटन मंत्री ने किया है। झारखंड से तीन हाइना को यहां लाया गया है। इसके साथ ही गत माह में उत्तर बंग से तेंदुए के दो शावक मिले थे। उनके नाम नयन और शिशिर रखा गया था। उनको भी चिकित्सा के लिए चिडिय़ाघर में लाया गया था। उनको भी सोमवार को दर्शकों को देखने के लिए छोड़ दिया गया है।