कोलकाता

तेज हुई कोलकाता में और तपिश

अभी और झुलसाएगी गर्मी, नहीं मिलेगी राहत—कोलकाता में 38 डिग्री पर पहुंचा पारा—बढ़ेगा 3 डिग्री तक तापमान—-बंगाल के 8 जिलों में पारा बढऩे के साथ जारी रहेगा लू का प्रकोप

कोलकाताMay 09, 2019 / 09:54 pm

Shishir Sharan Rahi

तेज हुई कोलकाता में और तपिश

कोलकाता. बंगाल सहित देश के अनेक प्रदेशों में गर्मी का प्रकोप बढने के साथ ही पारा भी चढऩे लगा है और कई हिस्सों में लू चलनी भी शुरू हो गई। कोलकाता में गुरुवार को ३८ डिग्री सेल्सियस के साथ सुबह से ही पारे ने रंग दिखाना शुरू कर दिया, जबकि अगले ४८ घंटे में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक और इजाफा होगा। इससे पहले बुधवार को कोलकाता में आर्दता ८० फीसदी के साथ शिखर पर रही। मौसम विभाग ने गुरुवार को जारी रिपोर्ट में चेताया। रिपोर्ट के अनुसार बंगाल के ८ जिलों में पारा बढऩे के साथ-साथ लू का प्रकोप जारी रहेगा। कोलकाता क्षेत्रीय मौसम केंद्र के डारेक्टर जीके दास ने बताया कि कोलकाता वासियों को फिलहाल तपिश से राहत नहीं मिलेगी और उमस-गर्मी से लोग बेहाल रहेंगे। जबकि १२-१४ मई को बारिश के आसार हैं पर इसका प्रभाव दक्षिण नहीं उत्तर बंगाल में ही होगा। उप-हिमालयी बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होगी और कोलकाता सूखा रहेगा। दास के अनुसार अभी गर्मी के तेवर और तीखे होंगे और पारा ३८ से ४७ डिग्री सेल्सियस तक लुढक़ेगा। बंगाल के बांकुड़ा, झारग्राम, वीरभूम, पश्चिम-पूर्वी मिदनापुर, पूर्व-पश्चिम बद्र्धमान सहित 8 जिलों में लू असर दिखाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों में बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा। रिपोर्ट में ९ से ११ मई तक पारा ३८ डिग्री रहने की भविष्यवाणी दी गई है। प्रदेश के दुर्गापुर में ४२, बांकुड़ा में ४० और खडग़पुर में ३९ डिग्री तक तापमान पहुंचा। मौसम विभाग के पुर्वानुमानों के मुताबिक सप्ताह के आखिरी तक कहीं लू-कहीं अंधड़ से लोग बेहाल रहेंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ और आंध प्रदेश में अगले 2 से 3 दिन तक लू चलेगी। गर्म हवाएं झुलसा देने वाली होगी और इससे लोगों को काफी परेशानी होगी।

Hindi News / Kolkata / तेज हुई कोलकाता में और तपिश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.