कोलकाता से द्वितीय हुगली सेतु आने वाले छोटे वाहनों और बसों को कोना एक्सप्रेसवे पर दबाव होने के बाद आंदुल रोड की तरफ घुमा दिया जाता है। सोमवार को जाम की स्थिति को देखते हुए मंगलवार को कई तरह के नए फैसले हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से लिया गए। मंगलवार सुबह स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं और दैनिक यात्रियों किसी तरह की असुविधा न हो इस बात का विशेष ख्याल रखा गया। छोटे मालवाही वाहनों को भी जहां कहां रोक दिया जा रहा है। ताकी सडक़ पर जाम की स्थिति न ही बने।
11 से सुबह 5 तक दोनों लेन बंद सांतरागाछी ब्रिज प्रतिदिन रात 11 से सुबह 5 तक पूरी तरह दोनों लेन को बंद रखा जा रहा है। रात को दो पीलरों के बीच ज्वाइंट्स को बदलने का कार्य युद्ध स्तर जारी है। जबकि सुबह 5 से 11 रात तक सांतरागाछी ब्रिज के एक लेन से कार, दुपहिया छोटे वाहनों सहित बसों को पार कराया जा रहा है। ताकि आम लोगों को कोई असुविधा न हो। हावड़ा सिटी पुलिस नई रणनीति के तहत मंगलवार को सोमवार की तुलना में जाम की स्थिति काफी कम रही। हावड़़ा सिटी पुलिस की ओर से बताया गया ड्रोन से नजरदारी की जा रही है। वाहनों का दबाव अधिक होने पर दिन में सांतरागाछी से गुजरने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग से भेज दिया जा रहा है।
इनका कहना है &हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से सांतरागाछी ब्रिज के आसपास जाम पर नजरदारी रखने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा वाहनों के दबाव अधिक होने पर वाहनों को अलग-अलग मार्गों से घुमाया जा रहा है। आम जनता को परेशानी न हो।
-प्रवीण कुमार त्रिपाठी, आयुक्त हावड़ा सिटी पुलिस