आयोजक केशरदेसर जाटान गोशाला सेवा समिति (बीकानेर) और संचालक माहेश्वरी सेवा परिषद के तत्वावधान में हावड़ा के लक्ष्मी विलास गार्डेन, हावड़ा हाउस में 14 जनवरी तक चलने वाली गौ कथा में साध्वी ने कहा कि माता-पिता को अपनी बेटियों के कन्यादान में गो दान करना चाहिए। गो दान सबसे बड़ा दान है। जो मनुष्य शादी में दहेज लेते हैं वे मंदिर के बाहर अपनी जरूरतों के लिए हाथ फैलाने वाले भिखारियों से भी गए-गुजरे होते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में ज्यादा बोलने वालों की तुलना में शांत रहने वाले व्यक्तियों को ज्यादा सम्मान दी जाती है। ठीक उसी तरह जिस प्रकार शांत रहने वाली 2 रुपए की बिंदी को सर पर लगाया जाता है और हमेशा छन-छन करने वाली हजारों रुपए की पायल को पैरों में पहना जाता है। दीदी ने कहा कि त्रेता युग में ईश्वर को पाने हेतु 12-12 सालों तक लोगों को तपस्या व पूजा-पाठ करना पड़ता था, मगर इस कलियुग में महज 12 मिनट की प्रार्थना से ईश्वर प्रसन्न हो जाते हैं। इसीलिए उनकी कृपा पाने के लिए जब भी उन्हें स्मरण करे पूरी निष्ठा के साथ करें।
समारोह में कालीराम डीग्गा, प्रयागचंद मूंधड़ा, गोहरलाल कोठारी, श्रवण राठी, श्रीकिशन झंवर, बृजमोहन बाहेती, मुरलीधर करनानी, महावीर पेड़ीवाल, पूरन केडिया, बाबूलाल मोहता, पवन कुमार ओझा को सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयागचंद चांडक(संस्थापक), जुगलकिशोर चांडक(संयोजक), मनोज झंवर, नितिन बाहेती, जगदीश चांडक, संजय चांडक, किशन चांडक, पवन चांडक, मदन सोमानी, रौनक करनानी, बबिता मूंधड़ा, दिव्या मूंधड़ा, इषिका बाहेती, निशा बाहेती, सरोज राठी व अन्य कार्यकताओं ने अहम भूमिका निभाई। वहीं कार्यक्रम का संचालन रमेश राठी ने किया।