
सीबीआइ ने मंत्री मलय घटक के 6 ठिकानों पर छापे मारे
कोयला तस्करी मामले में जांच एजेंसी की धड़ाधड़ कार्रवाई
मंत्री से साढ़े 8 पूछताछ, ताला तोड़कर ली तलाशी
कोलकाता/रानीगंज. तृणमूल कांग्रेस सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआइ ने राज्य के एक और मंत्री मलय घटक को रडार पर लिया है। जांच एजेंसी ने कोयला तस्करी मामले को लेकर बुधवार को राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के कोलकाता और आसनसोल के ठिकानों पर छापे मारे। सीबीआइ ने छापेमारी उनके आसनसोल और कोलकाता के पांच ठिकानों और अलीपुर इलाके में उनके एक करीबी रिश्तेदार के यहां की। सीबीआइ की टीम ने मंत्री से उनके डलहौजी स्थित सरकारी आवास में साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की। वहीं, दूसरी टीम ने लेक गार्डन स्थित उनके आवास पर छापे मारे। तलाशी अभियान के दौरान केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात रहे। स्थानीय पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में मलय घटक के खिलाफ कोयला तस्करी मामले में कुछ सबूत मिले हैं। उनसे इस बारे में पूछताछ की गई। सवालों के उत्तर तलाशे गए। उनके लेक गार्डन स्थित घर की तलाशी ली गई।
--
मंत्री की भूमिका की जांच
सीबीआइ के एक अधिकारी ने बताया कि हमने मंत्री से पूछताछ कर कुछ अहम प्रश्नों के उत्तर जानने के प्रयास किए। सीबीआइ अधिकारियों ने मंत्री के परिजन के मोबाइल फोन ले लिए और सब को आसनसोल के उनके मकान में एक कमरे में एक साथ बैठा दिया। तलाशी के दौरान आलमारी तोड़ कर दस्तावेजों की तलाश की गई। मंत्री की पत्नी सुदेशना घटक ने दावा किया कि तलाशी अभियान में सीबीआइ अधिकारियों को कुछ भी हाथ नहीं लगा है। दूसरी तरफ तृणमूल नेता राजू आहलूवालिया के नेतृत्व में समर्थकों ने सड़क पर उतर कर सीबीआइ के खिलाफ नारे लगाए।
--
अंदर कार्रवाई बाहर प्रदर्शन
आसनसोल में मलय घटक के घर पर सीबीआइ की छापेमारी की खबर पाकर मंत्री के समर्थक पहुंच गए। समर्थकों ने केंद्रीय जांच एजेंसी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं कोलकाता में तृणमूल समर्थकों ने महाजाति सदन से मुरलीधर सेन लेन स्थित भाजपा कार्यालय तक जुलूस निकाला। तृणमूल समर्थक केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे थे।
--
ईडी ने भेजा 14 को दिल्ली में पूछताछ का समन
सीबीआइ की ओर से मंत्री मलय घटक से साढ़े आठ की पूछताछ के खत्म होते ही अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें दिल्ली तलब किया है। ईडी सूत्रों के अनुसार उन्हें 14 सितम्बर को दिल्ली में पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। इससे पहले भी ईडी ने उन्हें कई बार दिल्ली में पेश होने का समन जारी किया था।
--
तलाशी में मिले 14 हजार: मलय
मंत्री मलय घटक ने दावा किया कि सीबीआइ को उनकी तलाशी में महज 14 हजार रुपए मिले हैं। उनके तीनों फोन सीबीआइ के पास हैं। उन्हें राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है। वे पूछताछ के बाद अपने सरकारी आवास में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके घर पर छापेमारी की गई उसका तरीका ठीक नहीं था। जांच टीम सुबह आठ बजे घर आ गई। उस समय वे सो रहे थे। इससे पहले ईडी ने उन्हें कई बार तलब किया है। उन्होंने एजेंसी को सभी दस्तावेज भी दे दिए हैं। वहीं दूसरी ओर सीबीआइ ने कोई सूचना तक नहीं दी।
--
घर में कानून की किताबें और फाइलें
मंत्री ने कहा कि उनके घर में कानून की किताबें और फाइलें हैं। उनकी बुधवार को जरूरी बैठक थी। वे कोई काम नहीं कर पाए।
इससे पहले भी उन्हें आसनसोल नगर निगम चुनाव से चार दिन पहले बुलाया गया था। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के दौरान भी समन दिया गया। उन्होंने समन के जवाबी पत्र में जांच एजेंसी को चुनाव के नतीजे आने के बाद फोन करने को कहा था।
Published on:
08 Sept 2022 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
