मुकुल रॉय के करीबियों के मुताबिक उत्तर बंगाल व जंगलमहल की कई सीटों पर वे अपने करीबियों को टिकट दिलाने में कामयाब हुए थे। ऐसे विधायकों से उनका संपर्क शुरू हो गया है। तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष के मुताबिक भाजपा के 3 सांसद और 10 विधायक पार्टी के संपर्क में हैं। वहीं शनिवार को मुकुल तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी के कैमक स्ट्रीट स्थित कार्यालय गए। जहां दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई।
भाजपा में टिकेंगे तपस्वी-त्यागी: घोष
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को कहा कि कई नेताओं की आदत पार्टी बदलने की होती है। उन्हें जहां लाभ दिखाई देता है वे वहां चले जाते हैं।
भाजपा में वही टिक सकता है जो तप और त्याग करेगा। उन्होंने कहा कि कई नेता सत्ता सुख के लिए पार्टी बदलते रहते हैं। ऐसे नेताओं में मुकुल रॉय भी शामिल हैं। स्वार्थी लोगों और अपनी जेब भरने वाले नेताओं के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। ऐसे नेता पार्टी में टिक नहीं पाएंगे ओर हम उन्हें टिकने भी नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि जो नेता भाजपा के लिए खून देगा, तप और त्याग करेगा वही इसमें टिकेगा। मुकुल रॉय के छोड़कर जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा।