—– वीडियो यहां देखें: खन्ना मार्केट : थोक का बाजार बना खुदरा बाजार खन्ना मार्केट आमतौर पर थोक खरीददारी का बाजार है, जो सिर्फ दुर्गापूजा के दौरान खुदरा बाजार के तौर पर लगता है। बारानगर से पूजा की खरीदारी करने पहुंची श्वेता राय ने बताया कि जींस पहले खरीदी है। अब टॉप खरीदना है। जींस के साथ कभी भी टॉप पहन सकते हैं। दो दिन बाद पूजा है। अब खरीददारी करना संभव नहीं है। पहले से ही हर जगह ट्रैफिक जाम है। ऐसे में सारा समय जाने आने में चला जाता है। पूजा की खरीददारी न हो तो सब अधूरा लगता है। बचपन से पूजा शॉपिंग करते आ रहे हैं।
—- हाथीबागान में भी खरीददारी हुई जोरों पर
काकुडग़ाछी फूलबगान से हाथीबगान खरीददारी के लिए पहुंची निशा दास ने बताया कि उन्हें खुद के लिए लॉन्ग फ्राक व मां के लिए साड़ी खरीदनी है। अभी लॉंग फ्राक चलन में है। पूजा में लॉन्ग कुर्ती भी काफी चलन में हैं। एक से एक गाउन और फ्राक उपलब्ध है। बजट के अनुसार हम कुछ भी खरीद सकते हैं। लॉन्ग डे्रस अधिक पहनना ज्यादा पसंद करती हूं।