scriptKishangarh : ट्रेंचिंग ग्राउंड में भरे कचरे से मिलेगी निजात, परिषद को मिलेगा राजस्व | Will get rid of the garbage filled in the trenching ground, the counci | Patrika News
किशनगढ़

Kishangarh : ट्रेंचिंग ग्राउंड में भरे कचरे से मिलेगी निजात, परिषद को मिलेगा राजस्व

अत्याधुनिक मशीनों से अपशिष्ट कचरा प्रबंधन कार्य हुआ शुरू डीएलबी स्तर पर पंजाब की कम्पनी को दिया ठेका
ठेका कम्पनी 18 महीने करेगी काम- प्रतिदिन निकलता है 72 टन कचरा

किशनगढ़Jun 08, 2023 / 03:15 pm

kali charan

Kishangarh : ट्रेंचिंग ग्राउंड में भरे कचरे से मिलेगी निजात, परिषद को मिलेगा राजस्व

Kishangarh : ट्रेंचिंग ग्राउंड में भरे कचरे से मिलेगी निजात, परिषद को मिलेगा राजस्व

मदनगंज-किशनगढ़.

शहरी क्षेत्र से प्रतिदिन 72 टन कचरा निकलता है और वाहनों से सिलोरा रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में फेंका जा रहा है। ट्रेचिंग ग्राउंड में भी बीते करीब 40 सालों से कचरा एकत्र हो रहा है और यहां करीब 1 लाख 70 हजार टन से अधिक कचरा एकत्र हो चुका है। सिलोरा गांव के परिवारों समेत आस-पास के लोग इस कचरे से उठने वाली दुर्गंध से परेशान थे।डीएलबी ने कचरे के निस्तारण के लिए पंजाब की एक कम्पनी को अपशिष्ट कचरा प्रबंधन कार्य के लिए 18 महीने का 6 करोड रुपए में ठेका दिया है और इस ठेका कम्पनी ने ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरा प्रबंधन का अत्याधुनिक मशीनों का प्लांट लगा कर अपना कामकाज भी शुरू कर दिया है।
सिलोरा रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड परिसर में करीब 40 साल से कचरा फेंका जा रहा है। प्रतिदिन करीब 72 टन यहां कचरा फेंका जाता है। यहां औसतन 1 लाख 70 हजार टन से अधिक कचरा पड़ा हुआ है।
डीएलबी स्तर पर हुआ ठेका

डीएलबी स्तर पर अपशिष्ट कचरा प्रबंधन का 18 महीने का 6 करोड़ रुपए का ठेका पंजाब की एक कम्पनी को दिया गया है। कम्पनी ने कचरे के निस्तारण के लिए यहां प्लांट भी स्थापित कर दिया है। अभी हाल ही में इस प्लांट का शुभारंभ कर अपशिष्ट कचरा प्रबंधन कार्य भी शुरू कर दिया गया। यदि ठेका कम्पनी यहां प्रतिदिन 8 घंटे मशीन चलाती है तो 1 हजार टन कचरे का निस्तारण होगा।
पृथक होंगे खाद, कांच, लोहा, प्लास्टिक और अन्य वस्तुएं

अपशिष्ट कचरे का निस्तारण पूरी तरह से आधुनिक मशीनों से किया जा रहा है। स्व चलित मशीनों से कचरे से खाद, लोहा, कांच, प्लास्टिक, जूते चप्पले, मिट्टी व पत्थर अलग-अलग होंगे और इन सभी के अलग-अलग ढेर लगेंगे। इसके बाद इन वस्तुओं का परिषद प्रशासन स्तर पर निस्तारण किया जाएगा।
खाद का होगा इस्तेमाल, मिलेगा राजस्व

अत्याधुनिक मशीनों से गीले कचरे से खाद तैयार होगी। परिषद प्रशासन इस खाद का इस्तेमाल सार्वजनिक पार्कों एवं पेड़ पौधों में करेगा। साथ ही सस्ती दरों पर किसानों को भी बेचा जाएगा।
इनका कहना है….

एनजीटी की गाइड लाइन की पालना की जा रही है। ट्रेंचिंग ग्राउंड में अपशिष्ट कचरा प्रबंधन कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे अच्छी क्वालिटी की खाद उपलब्ध होगी। इस खाद को पार्कों इत्यादि में डाला जाएगा। साथ ही सस्ती दरों पर किसानों को भी बेची जाएगी।
-धर्मपाल जाट, आयुक्त, नगर परिषद, किशनगढ़।

Hindi News / Kishangarh / Kishangarh : ट्रेंचिंग ग्राउंड में भरे कचरे से मिलेगी निजात, परिषद को मिलेगा राजस्व

ट्रेंडिंग वीडियो