scriptआईपीएस अफसर की जीप को रस्सी से खींचकर दी विदाई | IPS officer sameer kumar singh jeep was pulled with a rope and bid farewell | Patrika News
किशनगढ़

आईपीएस अफसर की जीप को रस्सी से खींचकर दी विदाई

राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र किशनगढ़ के प्राचार्य एवं उप महानिरीक्षक आईपीएस अफसर समीर कुमार सिंह की जीप को अधिकारियों एवं कार्मिकों ने रस्से से खींच कर उन्हें विदाई दी।

किशनगढ़Jun 30, 2024 / 01:54 pm

Akshita Deora

राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र किशनगढ़ के प्राचार्य एवं उप महानिरीक्षक आईपीएस अफसर समीर कुमार सिंह की जीप को अधिकारियों एवं कार्मिकों ने रस्से से खींच कर उन्हें विदाई दी। इससे पूर्व आरपीटीएस ग्राउंड पर हुए समारोह में आईपीएस समीर कुमार सिंह का पदस्थापित अधिकारियों एवं कार्मिकों ने अभिनंदन किया। इस मौके पर परेड की ओर से सलामी दी गई। इस दौरान आरपीटीएस किशनगढ़ एवं पीटीएस सिलोरा में पदस्थापित अधिकारी, कार्मिक एवं प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे। आईपीएस सिंह ने दोनों संस्थान में पदस्थापित अधिकारी, कार्मिकों एवं प्रशिक्षणार्थियों की सम्पर्क सभा ली और मार्गदर्शन दिया। कमांडेन्ट आरपीटीएस किशनगढ़ एवं कमांडेन्ट पीटीएस सिलोरा ने साफा पहना एवं माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया।
यह भी पढ़ें

स्कूल छोड़कर गांव की कुंडली बनाएंगे शिक्षक, गुरुजी पर आया डबल वर्क लोड

आईपीएस अधिकारी सिंह को संस्था की खुली जीप में बैठाकर अधिकारियों एवं कार्मिकों ने जीप को रस्से से सांकेतिक रूप से खींचकर राजकीय निवास ध्रुपद विलास के लिए रवाना किया। समारोह में भंवर रणधीर सिंह कमांडेन्ट आरपीटीसी किशनगढ़ एवं लोकेश त्रिपाठी कमांडेन्ट पीटीएस सिलोरा, बृजेशसिंह उप अधीक्षक पुलिस, त्रिलोक सिंह उप अधीक्षक पुलिस, सत्येन्द्र कुमार संचित निरीक्षक, धर्मराज मीणा, संचित निरीक्षक बलराम सिंह, निरीक्षक जगदीश प्रसाद निरीक्षक आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Kishangarh / आईपीएस अफसर की जीप को रस्सी से खींचकर दी विदाई

ट्रेंडिंग वीडियो