रूपनगढ़ के भू- कारोबारी ग्राम पालड़ी निवासी भंवरलाल बौचलिया के अपहरण की रिपोर्ट गत दिनों रूपनगढ़ थाने में दर्ज कराई गई। इसमें बताया कि वे घर जा रहे थे, इसी दौरान आरोपी उन्हें जबरन उन्हीं की गाड़ी में अपहरण कर ले गए। पुलिस के पीछा करने पर उन्हें जावली ग्राम के पास पटक कर भाग गए।
पुलिस ने 4 राज्यों में दी दबिश
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमें गठित की गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाए। पुलिस टीमों ने राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों में कई टीमों के साथ दर्जनों स्थानों पर तलाश कर सात आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा। रूपनगढ़ थाना प्रभारी भंवर सिंह राव ने बताया कि षड्यंत्र रचकर अपहरण करने वाला मुख्य आरोपी भू-कारोबारी भंवरलाल का ही पड़ोसी और रिश्तेदार पालडी निवासी हेमराज जाट है। इस साजिश में शामिल इसके अन्य 6 साथियों को भी बापर्दा रखा गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपहरण की वारदात अंजाम देना कुबूल किया है।