किशनगढ़

खिलौनों के शोरूम के बेसमेंट में चल रहा था अवैध गेमिंग जोन, नगर परिषद प्रशासन ने पहुंच कर लगाई फटकार

गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में हुई आगजनी एवं कई बच्चों समेत लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार के सख्त निर्देशों की पालना में नगर परिषद की टीमों ने मुख्य बाजार में मॉल एवं शो रूम इत्यादि का निरीक्षण किया।

किशनगढ़Jun 01, 2024 / 11:57 am

Akshita Deora

गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में हुई आगजनी एवं कई बच्चों समेत लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार के सख्त निर्देशों की पालना में नगर परिषद की टीमों ने मुख्य बाजार में मॉल एवं शो रूम इत्यादि का निरीक्षण किया। परिषद की टीम को पुराना बस स्टैंड के पास एक खिलौनों के शो रूम के बेसमेंट में अनाधिकृत रूप से संचालित गेमिंग जोन मिला। परिषद की टीम ने संचालक को अनाधिकृत रूप से एवं बिना फायर सिस्टम सुविधा के गेमिंग जोन संचालित करने पर फटकार लगाई। परिषद अधिकारियों ने संचालक को तुरंत गेमिंग जोन बंद करने के निर्देश दिए और शो रूम में फायर सिस्टम सुविधा नहीं होने पर जुर्माना किया। फायर एनओसी नहीं होने, प्रशिक्षित फायरकर्मी नहीं होने और फायर सिस्टम सुविधा नहीं होने पर एन.के. हेलीमेक्स होटल का भी जुर्माना किया। साथ ही जल्द व्यवस्थाओं में सुधार करने एवं फायर एनओसी को रिव्यू कराने के निर्देश दिए।
किशनगढ़ के अति व्यस्तम ओसवाली मोहल्ला मार्केट में गुरुवार को दुकानों के बाहर रखे सामान, होर्डिंग, कट आउट, कपड़े एवं अन्य सामान और ठेले इत्यादि जब्त करने की कार्रवाई के दूसरे दिन सीएसआई कुलजीतसिंह सिंह एवं फायर प्रभारी रामप्रसाद चौधरी के नेतृत्व में परिषदकर्मी व फायरकर्मियों की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची। परिषद एवं फायर टीमों ने सिटी रोड, शीतला माता मंदिर के पास से मार्केट का निरीक्षण करना शुरू किया और साथ ही सभी व्यापारियों को दुकानों के बाहर सामान नहीं रखने और ठेले वालों को मार्केट में सड़क पर ठेले इत्यादि खड़े नहीं करने की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें

अगले 90 मिनट में इन 5 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया Yellow Alert

पूरे मार्केट में निरीक्षण एवं चेतावनी के बाद सूचना पाकर परिषद टीम के सदस्य खोड़ा गणेश रोड पहुंचे और यहां पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। यहां से परिषद अधिकारियों एवं कार्मिकों की टीम पुराना बस स्टैंड के पास स्थित बच्चों के खिलौने के शो रूम पहुंचे और टीम के सदस्यों को शो रूम के बेसमेंट में बच्चों के खेलने का गेमिंग जोन मिला। इस पर सीएसआई सिंह एवं फायर प्रभारी चौधरी ने संचालक को बेसमेंट में अनाधिकृत रूप से गेमिंग जोन संचालित करने पर फटकार लगाई। परिषद अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से गेमिंग जोन का बंद करवा दिया और दोबारा संचालित नहीं करने की चेतावनी भी दी।
साथ ही पूरे परिसर में फायर सिस्टम सुविधा नहीं पाए जाने पर जुर्माना किया। यहां से पूरी टीम के सदस्य अजमेर रोड एन.के. हेलीमेक्स होटल पहुंचे और टीम के सदस्यों को होटल में कोई प्रशिक्षित फायरकर्मी नहीं मिला। फायर एनओसी मांगने पर होटलकर्मियों ने उन्हें वर्ष 2019 की फायर एनओसी दी। साथ ही होटल परिसर में फायर सिस्टम सुविधा भी नहीं मिली। परिषद टीम के सदस्यों ने जुर्माना किया। परिषद अधिकारियों ने फायर एनओसी को रिव्यू करवाने समेत होटल में हमेशा एक प्रशिक्षित कर्मचारी रखने के साथ ही फायर सिस्टम सुविधा भी लगाए जाने के निर्देश दिए।

Hindi News / Kishangarh / खिलौनों के शोरूम के बेसमेंट में चल रहा था अवैध गेमिंग जोन, नगर परिषद प्रशासन ने पहुंच कर लगाई फटकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.