किशनगढ़ के अति व्यस्तम ओसवाली मोहल्ला मार्केट में गुरुवार को दुकानों के बाहर रखे सामान, होर्डिंग, कट आउट, कपड़े एवं अन्य सामान और ठेले इत्यादि जब्त करने की कार्रवाई के दूसरे दिन सीएसआई कुलजीतसिंह सिंह एवं फायर प्रभारी रामप्रसाद चौधरी के नेतृत्व में परिषदकर्मी व फायरकर्मियों की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची। परिषद एवं फायर टीमों ने सिटी रोड, शीतला माता मंदिर के पास से मार्केट का निरीक्षण करना शुरू किया और साथ ही सभी व्यापारियों को दुकानों के बाहर सामान नहीं रखने और ठेले वालों को मार्केट में सड़क पर ठेले इत्यादि खड़े नहीं करने की चेतावनी दी।
पूरे मार्केट में निरीक्षण एवं चेतावनी के बाद सूचना पाकर परिषद टीम के सदस्य खोड़ा गणेश रोड पहुंचे और यहां पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। यहां से परिषद अधिकारियों एवं कार्मिकों की टीम पुराना बस स्टैंड के पास स्थित बच्चों के खिलौने के शो रूम पहुंचे और टीम के सदस्यों को शो रूम के बेसमेंट में बच्चों के खेलने का गेमिंग जोन मिला। इस पर सीएसआई सिंह एवं फायर प्रभारी चौधरी ने संचालक को बेसमेंट में अनाधिकृत रूप से गेमिंग जोन संचालित करने पर फटकार लगाई। परिषद अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से गेमिंग जोन का बंद करवा दिया और दोबारा संचालित नहीं करने की चेतावनी भी दी।
साथ ही पूरे परिसर में फायर सिस्टम सुविधा नहीं पाए जाने पर जुर्माना किया। यहां से पूरी टीम के सदस्य अजमेर रोड एन.के. हेलीमेक्स होटल पहुंचे और टीम के सदस्यों को होटल में कोई प्रशिक्षित फायरकर्मी नहीं मिला। फायर एनओसी मांगने पर होटलकर्मियों ने उन्हें वर्ष 2019 की फायर एनओसी दी। साथ ही होटल परिसर में फायर सिस्टम सुविधा भी नहीं मिली। परिषद टीम के सदस्यों ने जुर्माना किया। परिषद अधिकारियों ने फायर एनओसी को रिव्यू करवाने समेत होटल में हमेशा एक प्रशिक्षित कर्मचारी रखने के साथ ही फायर सिस्टम सुविधा भी लगाए जाने के निर्देश दिए।