scriptधीमे चल रहा काम, आवाम परेशान | kishangarh | Patrika News
किशनगढ़

धीमे चल रहा काम, आवाम परेशान

सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के कार्य के चलते मुख्य बाजार में वन वे व्यवस्था

किशनगढ़Jul 24, 2020 / 01:22 pm

kali charan

धीमे चल रहा काम, आवाम परेशान

धीमे चल रहा काम, आवाम परेशान

मदनगंज-किशनगढ़.
सीवरेज पाइप लाइन बिछाने और कनेक्शन जोडऩे के कार्य की धीमी रफ्तार के कारण दिनभर मुख्य मार्ग में जाम लगा रहता है। लेकिन ना तो ट्रेफिक की बागडोर संभालने के लिए ट्रेफिक पुलिस है और ना ही खुदाई कार्य की मोनिट्रिंग के लिए कोई सरकारी कारिंदा मौजूद रहता है।
बीते करीब दो महीने से भी ज्यादा समय से मुख्य बाजार के मार्ग पर सीवरेज पाइप लाइन बिछाने और ज्वाइंट जोडऩे का काम किया जा रहा है। एक तरफ खुदाई कार्य किए जाने से ट्रेफिक व्यवस्था फिलहाल वन वे है और लेकिन दूसरी तरफ भी सड़क खुदी होने और वाहनों की आवाजाही से दिनभर धूल उड़ती रहती है। तेज हवा चलने पर तो धूल के गुब्बार उड़ते है। ऐसे में मुख्य मार्ग पर ट्रेफिक व्यवस्था या संचालन व्यवस्था नहीं होने से अधिकांशत: जाम ही लगा रहता है। वहीं उड़ती धूल ने राहगीरों, वाहन चालकों समेत दुकानदार भी परेशान है। हालांकि धूल से राहत के लिए टैंकरों से पानी का छिडकाव भी किया जा रहा है। लेकिन तेज गर्मी के चलते यह व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। एक तरफ लाइन बिछाने के लिए एलएनटी और जेसीबी एवं अन्य वाहन खड़े है और कार्य निर्माणाधीन होने की वजह से ट्रेफिक व्यवस्था वन वे ही है। लेकिन दूसरी तरफ की सड़क के उधड़े होने से आसानी से पैदल चलना भी दुभर हो गया है। यहीं वजह है कि नियमित मोनिट्रिंग का अभाव है और जब एक तरफ की सड़क बन कर तैयार नहीं की गई तो फिर दूसरी तरफ की सड़क के खुदाई कार्य शुरू किए जाने से नागरिक परेशान होने लगे है।
शहरी क्षेत्र में दो तीन बार रिमझिम बारिश का दौर रहा। जहां बारिश से गर्मी से कुछ समय के लिए राहत मिली। लेकिन उसके बाद फिर उमस से लोगों का हाल बेहाल हो गया। सुबह करीब 6 बजे रिमझिम बारिश हुई और इसके बाद ठंडी हवाओं के चलने से मौसम खुश गवार बन गया। लेकिन इसके बाद फिर उमस और दोपहर को तेज गर्मी से लोगों के पसीने छुड़ा दिए। फिर दोपहर और देर शाम को रूक रूक कर रिमझिम बारिश हुई। बारिश के थोड़ी देर तक तो मौसम में ठंडक रही। लेकिन इसके बाद उमस से जीना मुहाल हो गया।

Hindi News / Kishangarh / धीमे चल रहा काम, आवाम परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो