शहरी क्षेत्र में दो तीन बार रिमझिम बारिश का दौर रहा। जहां बारिश से गर्मी से कुछ समय के लिए राहत मिली। लेकिन उसके बाद फिर उमस से लोगों का हाल बेहाल हो गया। सुबह करीब 6 बजे रिमझिम बारिश हुई और इसके बाद ठंडी हवाओं के चलने से मौसम खुश गवार बन गया। लेकिन इसके बाद फिर उमस और दोपहर को तेज गर्मी से लोगों के पसीने छुड़ा दिए। फिर दोपहर और देर शाम को रूक रूक कर रिमझिम बारिश हुई। बारिश के थोड़ी देर तक तो मौसम में ठंडक रही। लेकिन इसके बाद उमस से जीना मुहाल हो गया।