Boycott Maldives: जहां एक ओर मालदीव के नेताओं की तरफ से भारत और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का असर सभी और देखने को मिल रहा है। वहीं मालदीव सबसे चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में हम राजस्थान के मिनी मालदीव को कैसे भूल सकते हैं।
किशनगढ़•Jan 10, 2024 / 03:57 pm•
Akshita Deora
pm modi Lakshadweep Visit: जहां एक ओर मालदीव के नेताओं की तरफ से भारत और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का असर सभी और देखने को मिल रहा है। वहीं मालदीव सबसे चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में हम राजस्थान के मिनी मालदीव को कैसे भूल सकते हैं। राजस्थानियों से लेकर विदेशों के पसंदीदा पर्यटन स्थल डंपिंग यार्ड राजस्थान का मिनी मालदीव कहलाता है। किशनगढ़ में स्थित इस मिनी मालदीव को ‘मून लैंड ऑफ राजस्थान’ भी कहा जाता है। यहां कई लोग शूटिंग के लिए भी आते हैं। यहां सुबह और शाम का व्यू इतना अच्छा लगता है कि सबसे ज्यादा भीड़ इसी समय देखने को मिलती है।
संगमरमर के कचरे से बना है ये मिनी मालदीव
किशनगढ़ में बसे इस मिनी मालदीव को डंपिंग यार्ड भी कहा जाता है। दरअसल किशनगढ़वासी संगमरमर पत्थर के कचरे से इतना परेशान थे की इसको फेकने के लिए एक जगह निर्धारित की गई। सफेद संगमरमर के कचरे से धीरे-धीरे एक अच्छी जगह का निर्माण हो गया। जिसे बाद में और खूबसूरत बनाने के लिए पानी भरकर पहाड़ों का रूप दिया गया। अब ये इतना खूबसूरत लगता है कि हर किसी का यहां जाने का मन करता है।
Hindi News / Kishangarh / India-Maldives Row: राजस्थान में है मिनी मालदीव, फ्री एंट्री में घूम सकते है ये शानदार जगह