KLF आतंकी हैप्पी PHD की पााकिस्तान में हत्या, पिता ने केंद्र सरकार के सामने रखी यह मांग
बेतिया के मीना बाजार में बंद समर्थकों ने दुकानों को बंद कराना चाहा तो विरोध में पत्थरबाजी शुरु हो गई। थोड़ी ही देर में समर्थकों और विरोधियों में हिंसक झड़पें होने लगी। मौके पर एसपी और डीएम स्वयं पहुंचे और हालात पर काबू पाया। अभी भी तनाव की स्थिति बनी है। आठ लोग जख्मी हुए हैं। सीतामढ़ी जिले के बोखड़ा के भाउर इलाके में बंद समर्थकों और विरोधियों आमने सामने हो गए। इसमें भी सात लोग जख्मी हुए हैं। तनावपूर्ण हालात में पुलिस ने गश्ती और सतर्कता बढ़ा दी है।
IIT से पास आउट है शरजील, पिता ने लड़ा था चुनाव, मां ने समर्थन में कही बड़ी बात
सीवान के हुसैनगंज के हथौड़ा में सड़क जाम कर प्रदर्शन के दौरान दो पक्षों में विवाद होने से तनाव उत्पन्न हो गया। दोनों ओर से पत्थरबाजी की गई। शहर के ही बबुनिया मोड़ पर ललन कॉम्प्लेक्स में बंद का विरोध करने पर पत्थरबाजी की गई। पटना में भी पुलिस ने बंद समर्थकों के आक्रोश प्रदर्शन पर लाठीचार्ज किया। बंद समर्थकों के लिए पप्पू यादव और जीतनराम मांझी भी सड़कों पर उतरे। सूबे के किशनगंज के खगड़ा में बंद के दौरान दो पक्षों में गरमा गरमी हुई। हालांकि थोड़ी देर में ही स्थिति सामान्य हो गई। सूबे के अन्य शहरों और इलाकों में बंद का सामान्य असर देखा गया।