किड्स

धूमधाम से मनाया गया किड्डी कोव का पहला एनुअल फेस्ट

जगतपुरा के किड्डी कोव स्कूल ने अपने पहले वार्षिक उत्सव को शनिवार को बड़े धूमधाम से मनाया। इस आयोजन में 280 छात्रों और लगभग एक हजार अभिभावक शामिल थे और वसुधैव कुटुंबकम थीम पर कार्यक्रम हुआ।

Dec 31, 2023 / 02:30 pm

Manoj Kumar

1/5

जगतपुरा के किड्डी कोव स्कूल ने अपने पहले वार्षिक उत्सव को शनिवार को बड़े धूमधाम से मनाया। इस आयोजन में 280 छात्रों और लगभग एक हजार अभिभावक शामिल थे और वसुधैव कुटुंबकम थीम पर कार्यक्रम हुआ।

2/5

जगतपुरा स्थिति किड्डी कोव स्कूल का प्रथम वार्षिक उत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया है। इसमें 280 छात्रों के साथ करीब एक हजार अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन वसुधैव कुटुंबकम थीम पर आयोजित किया गया।

3/5

इसका शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। प्रेप, नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने अनेक रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसमें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, स्किल इंडिया मिशन, अनेकता में एकता, भारत की विशेषता और भारत के साथ दुनिया के विविध रंगों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किये गए।

4/5

कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक अमित बंगानी ने विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन से प्रोत्साहित किया। अंत में विद्यालय की संस्थापक मोनिका बंगानी ने स्कूल की प्रगति की जानकारी दी। साथ में धन्यवाद ज्ञापित किया।

5/5

कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाओं ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। बच्चों को प्रत्सोहित करती रहीं।

Hindi News / Photo Gallery / Parenting / Kids / धूमधाम से मनाया गया किड्डी कोव का पहला एनुअल फेस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.