जिनिंग में आग की लपटें देख कर्मचारियों में मची भागमभाग, लोडर ट्रैक्टर जला
द बर्निंग ट्रैक्टरजिनिंग के लोडर वाहन में स्पार्किंग, लगी आग, वाहन सहित काकड़े जले-नगरपालिका के फायर फाइटर से आग पर किया गया काबू, कर्मचारियों ने पगारियों से भी डाला पानी
खरगोन. इस तरह लोडर वाहन में लगी आग।
खरगोन.
बिस्टान रोड पर राजश्री जिनिंग में गुरुवार को आग लग गई। यह हादसा यहां लोडर वाहन (काकड़े पलटने वाला वाहन) में स्पार्किंग के चलते लगी है। वाहन पूरी तरह जल गया। काकड़े भी जले हैं। सूचना पर नगरपालिका का फायर फाइटर पहुंचा और आग पर काबू किया।
जिनिंग के नरेंद्र गांधी ने बताया लोडर वाहन में सेल्फ खराब था। इसके वायर चिपकने के कारण अचानक आग लग गई। पास में ही काकड़ों के ढेर ने आग पकड़ी और धंू-धंूकर वाहन जल उठा। वाहन के टायरों ने आग पकड़ी जो जल्दी बुझ नहीं पाई। नगरपालिका के फायर फाइटर ने ऊपर से पानी का छिड़काव किया। आग पर नियंत्रण नहीं हुआ तो फिर लंबा पाइप बिछाकर अंदर से वाहन पर लगी आग को बुझाया गया। इस दौरान कर्मचारी पगारियों से भी पानी लगातार फेंकते रहे। इस हादसे में करीब आठ लाख कीमत का लोडर वाहन जल गया है। कुछ काकड़े भी जले हैं।
Hindi News / Khargone / जिनिंग में आग की लपटें देख कर्मचारियों में मची भागमभाग, लोडर ट्रैक्टर जला