scriptअवैध पटाखे पकड़ने धड़धड़ाते पहुंची पुलिस, दुकानदार की बिगड़ी तबीयत मौत | Police arrived to seize illegal firecrackers shopkeeper's health deteriorated and died | Patrika News
खरगोन

अवैध पटाखे पकड़ने धड़धड़ाते पहुंची पुलिस, दुकानदार की बिगड़ी तबीयत मौत

mp news: दुकानदार की संदिग्ध मौत से गुस्साए लोगों ने किया थाने का घेराव, रोड पर लगाया जाम…।

खरगोनOct 30, 2024 / 10:25 pm

Shailendra Sharma

khargone news
mp news: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के साईखेडी गांव के एक शख्स की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और खंडवा-बडोदा हाइवे पर धरना देकर जाम लगा दिया। जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शख्स की मौत के जांच के आदेश देते हुए टीआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया तब कहीं जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
पूरा मामला कुछ इस तरह है कि साईंखेड़ी गांव में एक किराना दुकान पर अवैध शराब व पटाखे बेचे की सूचना मिलने पर भीकनगांव थाना पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी। पुलिस टीम के दुकान पर पहुंचते ही दुकानदार सतीश देवीदास उम्र 50 साल की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसे पुलिसकर्मी तुरंत स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सतीश की मौत होने पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस के डर के कारण हार्ट अटैक आया और सतीश की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

एमपी में ट्रांसफर पर संशय खत्म, सीएम मोहन यादव ने कह दी साफ साफ बात


गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया और रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की । एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि साईखेडी में किराना कारोबारी के यहां शराब व पटाखे अवैध रूप से मिले हैं। सारे मामले की वीडियोग्राफी कराई गई है। ग्रामीण और परिजनों ने जांच की मांग की है। हम जांच करा रहे हैं। यदि कोई दोषी होगा तो उन पर कार्रवाई होगी।

Hindi News / Khargone / अवैध पटाखे पकड़ने धड़धड़ाते पहुंची पुलिस, दुकानदार की बिगड़ी तबीयत मौत

ट्रेंडिंग वीडियो