खरगोन

नहाते वक्त बनाया नवविवाहिता का वीडियो, ब्लैकमेल कर बनाया हवस का शिकार

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल…

खरगोनNov 11, 2022 / 05:45 pm

Shailendra Sharma

नहाते वक्त बनाया नवविवाहिता का वीडियो, ब्लैकमेल कर बनाया हवस का शिकार

खरगोन. खरगोन के कसरावद थाना इलाके में एक नवविवाहित महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किए जाने का मामला सामने आया है। करीब दो महीने से आरोपी महिला को उसका अश्लील वीडिय वायरल करने की धमकी देकर अपनी हवस का शिकार बना रहा था। अब पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी नवविवाहिता के पड़ोस में ही रहने वाला युवक है जिसने नहाते वक्त नवविवाहिता का वीडियो बना लिया था और फिर इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा।

 

नहाते वक्त नवविवाहिता का बनाया वीडियो
जानकारी के मुताबिक घटना कसरावद कस्बे की है जहां रहने वाली एक नवविवाहिता नंदिता (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में ब्लैकमेल कर रेप करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। पीड़िता नंदिता ने बताया था कि करीब दो महीने पहले एक दिन घर पर नहाते वक्त पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसका चुपके से वीडियो बना लिया था। नहाते वक्त उसका वीडियो बनाया गया है इस बात का पता उस वक्त चला जब आरोपी युवक ने उसे इसके बारे में बताया और धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। नंदिता ने बताया कि आरोपी युवक वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा और बीते दो महीने में कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी की हरकतें दिनों दिन बढ़ती जा रहीं थी जिसके कारण उसने हिम्मत जुटाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

 

यह भी पढ़ें

PAYTM से लिंक खाते में हुई ‘पैसों की बारिश’, दो दिन में आए लाखों रुपए, जानिए क्या है मामला



पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है और उसके मोबाइल से महिला का बनाया गया अश्लील वीडियो भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें

अजब लव स्टोरी : 3 बच्चों के पिता को दिल दे बैठी नाबालिग, जानिए आगे क्या हुआ



Hindi News / Khargone / नहाते वक्त बनाया नवविवाहिता का वीडियो, ब्लैकमेल कर बनाया हवस का शिकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.