scriptएमपी को जल्द मिल सकती है दो नई रेल लाइनों की सौगात, दिल्ली में उठी चर्चा | mp news new railway projects Alirajpur-Barwani and Khargone-Khandwa Demand for early approval | Patrika News
खरगोन

एमपी को जल्द मिल सकती है दो नई रेल लाइनों की सौगात, दिल्ली में उठी चर्चा

mp news: संसद में सांसद गजेन्द्र पटेल ने अलीराजपुर-बड़वानी और खरगोन-खंडवा नई रेल परियोजना को जल्द स्वीकृति देने की मांग की है…।

खरगोनDec 05, 2024 / 07:37 pm

Shailendra Sharma

khargone news
mp news: अगर सबकुछ ठीक रहा तो मध्यप्रदेश को जल्द ही दो नई रेल परियोजनाओं की सौगात मिल सकती है। दरअसल खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेन्द्र पटेल ने संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को अलीराजपुर-बड़वानी और खरगोन-खंडवा नई रेल परियोजनाओं को जल्द स्वीकृति देने की मांग की है। इस दौरान सांसद गजेन्द्र पटेल ने इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना को मिली स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार व रेल मंत्रालय का आभार भी जताया है।
gajendra patel

दो नई रेल लाइनों को स्वीकृति देने की मांग

सांसद गजेन्द्र पटेल ने कहा कि उनके क्षेत्र की जनता की प्रमुख मांग अलीराजपुर-बड़वानी व खरगोन-खंडवा नई ब्रॉडगेज रेल लाइन की है। इस रेल परियोजना का अंतिम सर्वेक्षण रेल मंत्रालय की साल 2024-25 की सूची में शामिल है। इन दोनों रेल परियोजनाओं को जल्द स्वीकृति दी जाए। सांसद गजेन्द्र पटेल ने आगे कहा कि यह रेल परियोजना आदिवासी बहुल क्षेत्रों और पिछड़े इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद करेगी और इससे सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

यह भी पढ़ें

एमपी में 4 दिन बाद इस विधायक की जा सकती है विधायकी, गर्माई सियासत



इंदौर-मनमाड़ लाइन के लिए जताया आभार

सत्र के दौरान सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना से क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा। औद्योगिक विकास, व्यापार, रोजगार और संपर्क बढ़ेगा। मैं इस ऐतिहासिक कदम के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद देता हूं। यह परियोजना प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और मील का पत्थर है।

Hindi News / Khargone / एमपी को जल्द मिल सकती है दो नई रेल लाइनों की सौगात, दिल्ली में उठी चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो