मामला 25 अगस्त की शाम करही थाना क्षेत्र के देवपिपल्या गांव की है, जब तेज बारिश के कारण देवपिपल्या गांव के पास स्थित नाले में अचानक बाढ़ आ गई। बाढ़ में देवपिपल्या के निवासी 45 वर्षीय रामलाल मकवाने फंस गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन और तहसीलदार राकेश सस्तीय पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। शाम 6:20 बजे सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम तुरंत रेस्क्यू वाहन और आपदा प्रबंधन उपकरणों के साथ मौके पर रवाना हुई।
यह भी पढ़ें- MP में बड़ा रेल हादसा टला: बारिश में गिट्टी बहने से धंसा ट्रेक, पेट्रोलमैन की सतर्कता से बची सैकड़ों यात्रियों की जान रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
एसडीआरएफ की टीम, जिसमें 6 जवान शामिल थे, उन्होंने रातभर सर्च लाइट की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और आखिरकार रामलाल मकवाने को सुरक्षित रेस्क्यू कर नाले के तेज बहाव के बीच से बाहर निकाल लिया।
यह भी पढ़ें- टीचर्स की कमी से जूझ रहे एमपी में एक और कारनामा, एक ही स्कूल में 11 शिक्षकों को बता डाला ब्रेन ट्यूमर का मरीज रेस्क्यू ऑपरेशन में इनकी अहम भूमिका
टीम के प्रभारी संदीप चौहान के नेतृत्व में ये रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया गया। टीम के अन्य सदस्यों में दिलीप मुजाल्दे, दिनेश डावर, राहुल मण्डलोई, निलेश गौर और विक्रम बड़ोले शामिल रहे।