scriptइस जिले में बड़े पैमाने पर तैयार हो रही अवैध शराब, तस्करी पर नहीं लग रहा अंकुश | Illegal liquor being large scale in Khargone | Patrika News
खरगोन

इस जिले में बड़े पैमाने पर तैयार हो रही अवैध शराब, तस्करी पर नहीं लग रहा अंकुश

आबकारी अमले की दबिश में पांच लाख की अवैध शराब जब्त, आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ की कार्रवाई, दस हजार किलोग्राम महुआ लहान नष्ट किया

खरगोनFeb 07, 2021 / 09:24 pm

हेमंत जाट

Illegal liquor being large scale in Khargone

आबकारी अमले की दबिश में जब्त हुई लाखों की शराब

खरगोन.
खरगोन सहित मुरैना में पिछले दिनों शराब पीने से हुई मौतों के बाद आबकारी अमले द्वारा शराब के अवैध निर्माण परिवहन को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते रविवार को बड़वाह और सनावद की टीम ने संयुक्त रूप से दबिश देकर साढ़े पांच लाख की शराब व लगभग दस हजार किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर नष्ट की। आबकारी टीम ने बड़वाह क्षेत्र अति संवेदनशील ग्राम कोदवार, रावत पलासिया, मठ पलासिया, खमकी बारुल, पारस खेड़ी, गोबरी खेड़ा एवं घने जंगलों में सर्चिंग कर शराब के अड्डों को ध्वस्त किया। वृत प्रभारी मुकेश गौर ने बताया कि कार्रवाई के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
10,000 किलोग्राम महुआ जब्त

उक्त कार्रवाई में 800 क्विंटल गुड़, 130 लीटर हाथभट्टी शराब एवं 10,000 किलोग्राम महुआ जब्त किया गया। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय, पवन टिकेकर, अजय पाल सिंह भदौरिया, मोहनलाल भायल, महेश कुमार मालवीय, ओमप्रकाश मालवीय, देवराज नगीना, सचिन भास्करे, पुलिस उपनिरीक्षक श्याम सिंह बादले तथा डीआरपी लाइन का बल मौजूद था।

Hindi News / Khargone / इस जिले में बड़े पैमाने पर तैयार हो रही अवैध शराब, तस्करी पर नहीं लग रहा अंकुश

ट्रेंडिंग वीडियो