scriptVideo में देखें हादसा, रोकने पर भी कम नहीं की रफ़्तार, 15 यात्रियों के साथ ड्राइवर कंडक्टर ने भी दम तोड़ा | Bus driver dies along with 15 passengers in Khargone | Patrika News
खरगोन

Video में देखें हादसा, रोकने पर भी कम नहीं की रफ़्तार, 15 यात्रियों के साथ ड्राइवर कंडक्टर ने भी दम तोड़ा

श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस सुबह करीब 8 बजे खरगोन ठीकरी मार्ग पर बोराड नदी में जा गिरी। बस की तेज रफ़्तार के कारण यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि यात्रियों ने चालक को रोका भी लेकिन वह नहीं माना और स्पीड कम नहीं की।

खरगोनMay 09, 2023 / 11:04 am

deepak deewan

khargonebus2.png

श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस

खरगोन. खरगोन जिले में बस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। बस नदी में गिरने के कारण यह हादसा हुआ। श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस सुबह करीब 8 बजे खरगोन ठीकरी मार्ग पर बोराड नदी में जा गिरी। बस की तेज रफ़्तार के कारण यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि यात्रियों ने चालक को रोका भी लेकिन वह नहीं माना और स्पीड कम नहीं की।

हादसे के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरु किया। पुलिस ने बताया कि तेज रफ़्तार के कारण बस एकाएक बेकाबू होकर पुल तोड़कर नीचे जा गिरी। बस के नदी में गिरते ही कोहराम मच गया।

इस हादसे में 15 लोगों की मौत की सूचना है जिनके शव निकाले जा चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है क्योंकि अस्पताल भेजे गए कई लोगों की हालत बेहद नाजुक है। हादसे में बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने भी दम तोड़ दिया है। घायल लोगों ने बताया कि ड्राइवर को टोका गया था लेकिन इसके बाद भी उसने रफ़्तार कम नहीं की।

ग्रामीण सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में लग गए थे। बस हादसा खरगोन ठीकरी रोड पर ग्राम दसंगा में हुआ। यहां बोराड के करीब 50 फीट ऊंचे पुल से बस नीचे गिरी है जिससे लोग हताहत हुए। बस माँ शारदा ट्रेवल्स की बताई जा रही है जोकि श्रीखंडी से इंदौर जा रही थी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। बस क्रमांक एमपी 10 पी 7755 सुबह करीब 8.30 बजे हादसे का शिकार हुई।

//?feature=oembed

Hindi News / Khargone / Video में देखें हादसा, रोकने पर भी कम नहीं की रफ़्तार, 15 यात्रियों के साथ ड्राइवर कंडक्टर ने भी दम तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो