scriptCAB – बांग्लादेशी घुसपैठी पकड़ाया, कोलकाता से ऐसे आया कसरावद | Bangladeshi In Khargone | Patrika News
खरगोन

CAB – बांग्लादेशी घुसपैठी पकड़ाया, कोलकाता से ऐसे आया कसरावद

बांग्लादेशी घुसपैठी पकड़ाया

खरगोनDec 16, 2019 / 07:33 pm

deepak deewan

Bangladeshi In Khargone

Bangladeshi In Khargone

खरगोन. देश में नागरिकता संशोधन कानून- सीएबी को लेकर जबर्दस्त विरोध-प्रदर्शन का दौर चल रहा है। राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर – नेशनल रजिस्टर आफ सिटीजनशिप- एनआरसी को लेकर भी विवाद मचा हुआ है। ऐसे में खरगोन में पुलिस ने एक बांग्लादेशी घुसपैठी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी करीब दो साल से खरगोन में अवैध तरीके से रह रहा था
पुलिस के अनुसार आरोपी करीब दो साल से खरगोन में अवैध तरीके से रह रहा था। एएसपी शशिकांत कनकने ने पुलिस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि आकाश राय पिता अंचित राय मूलत: बांग्लादेश का निवासी है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया

25 साल का आकाश बांग्लादेश के सिंगा सोलपुर थाना नरलाय निवासी है और उसने कसरावद में शरण ले रखी थी। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। उसके दस्तावेज आदि चेक किए।
कलकत्ता हावड़ा के बाद वह कुछ समय यूपी में भी रहा

पुलिस पूछताछ में आकाश ने बताया कि वह 2009 में भारत में आया था। कोलकाता हावड़ा के बाद वह कुछ समय यूपी में भी रहा। 2017 में खरगोन चला आया था। तब से वह यहां रह रहा था। पुलिस ने आरोपी आकाश को कोर्ट में पेश किया। जहां से 20 दिसंबर तक उसे पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

Hindi News / Khargone / CAB – बांग्लादेशी घुसपैठी पकड़ाया, कोलकाता से ऐसे आया कसरावद

ट्रेंडिंग वीडियो