टूरिज्म विभाग करेगा सौंदर्यीकरण मप्र टूरिज्म विभाग ने बाजीराव पेशवा समाधि स्थल विकास और सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। जिस पर आगे कार्य किया जा सकता है। इसमें इंट्रेंस गेट, टूरिज्म फेसिलिटेशन सेंटर पार्किंग एंड लेंड स्केपिंग, द्वारफवाल, स्टोन बेंचेस, पाथवे आदि सहित 29 करोड़ 90 लाख 83 हजार रुपए की लागत के कई कार्य किए जाएंगे।
पांच प्रमुख कार्यों का प्रस्ताव संभागायुक्त ने बाजीराव पेशवा स्मृति प्रतिष्ठान के सदस्यों से उनकी रूपरेखा के बारे में विस्तार से जाना। समिति के सदस्य विवेक भटोरे ने बताया कि यहां इंटरवेंशन सेंटर, नौकाविहार, सैनिक स्कूल, म्यूसियम और स्टेच्यू लगाया जाना प्रस्तावित है। रावेरखेड़ी तक पहुंच मार्ग खराब है। इस समस्या के समाधान के लिए टीडीआर स्कीम के तहत निर्माण किया जाएगा।