वहीं, रात के तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री दर्ज किया गया। आज जिले में बादल आने की भी संभावना है।
जिला कृषि मौसम इकाई प्रभारी डॉ. सौरव गुप्ता ने बताया कि दक्षिण के लो प्रेशर का क्षेत्र बनने से बादल अब मूव कर रहे है। खंडवा में भी बादल आ सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि बादलों के चलते तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है। जिसके चलते फसलों पर इल्लियों और रस चूसक कीटों का प्रकोप हो सकता है। गेहूं-चना पर इस तरह का प्रकोप दिखने पर किसान तुरंत ही कृषि वैज्ञानिक से सलाह लेकर उपाय करें। आगामी तीन-चार दिन दिन का तापमान 28 से 32 डिग्री और रात का तापमान 11 से 14 डिग्री की रेंज में रहेगा।