केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के लगातार देश के कई स्टेशनों में हो रहे विरोध के चलते खंडवा से गुजरने वाली कई ट्रेनें 4 से 10 घंटे देरी से चल रही है। रेलवे ने खंडवा स्टेशन पर भी अलर्ट जारी किया है, लेकिन यहां किसी तरह के विरोध प्रदर्शन का मामला सामने नहीं आया है।
खंडवा से निकलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस करीब 10 घंटे व पवन एक्सप्रेस करीब 4 घंटे देरी से खंडवा स्टेशन पहुंची। इसके अलावा भी कई अन्य गाड़ियां भी देरी से चल रही हैं। आरपीएफ और जीआरपी जवान स्टेशन पर तैनात हैं। अग्निपथ योजना का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। विरोध की आग कई रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई है। इससे खंडवा में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। शनिवार को रेलवे स्टेशन पर तड़के यात्री वाराणसी जाने वाली एक्सप्रेस पकडऩे पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला कि ट्रेन लेट चल रही है। वहीं बिहार की ओर जाने वाली कई गाडिय़ों को अभी स्टेशन पर रोका गया है। दिल्ली और बिहार की ओर आने वाली कई गाडिय़ां करीब चार से 10 घंटे की देरी से चल रही है।
अग्निपथ स्कीम के विरोध में चल रही हिंसा के कारण प्रदेश में कई ट्रेनें लेट चल रही, तो कई ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। प्रदेश के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर भारी तादात में पुलिस बल तैनात है, ग्वालियर के बाद इंदौर में हुई तोडफ़ोड़ और हंगामें के कारण अधिकतर ट्रेनें 2 से 10 घंटे तक लेट चल रही है, वहीं दूसरी और यूपी और बिहार जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।
अगर आप भी टे्रन का सफर करने जा रहे हैं या फिर आपका भी रिजर्वेशन है, तो सफर के लिए निकलने से पहले आप ट्रेनों की स्थिति जांच लें, क्योंकि फिलहाल सभी ट्रेनें लेट चल रही हैं। बताया जा रहा है कि अग्निपथ के चलते हुई हिंसा के कारण वर्तमान में करीब 300 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, करीब 200 ट्रेनें अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी गई है।
एलटीटी-गोरखपुर 12165 सुपरफास्ट- 2.34 मिनट लेट सूरत-छपरा 19045 ताप्तीगंगा –3.29 मिनट लेट एलटीटी-गोरखपुर 15017 एक्सप्रेस –4.15 मिनट लेट
एलटीटी-जयनगर 11061 एक्सप्रेस –2.10 मिनट लेट