इंजीनियर्स ने बताए 33 से अधिक बेसमेंट, सील सिर्फ आठ बेसमेंट में की गई कार्रवाई और संचालकों को जारी नोटिस की संख्या सवालों के घेरे में आ गई है। निगम के इंजीनियर्स ने कार्रवाई के लिए 33 से अधिक बेसमेंट शामिल किया है। जबकि अभी तक 28 को ही नोटिस जारी की गई है। इसमें भी सिर्फ आठ बेसमेंट में 16 दुकानें सील हुई हैं। कार्रवाई के तीसरे दिन बुधवार को निगम कार्यालय में आला अधिकारी नहीं पहुंचे। कुछ कारोबारी कार्रवाई को जानने पहुंचे तो कर्मचारियों ने जवाब दिया कि मैडम सुबह से ही वीसी में व्यस्त हैं। उपायुक्त की तबियत ठीक नहीं है इस लिए मोबाइल बंद आ रहा है। तीसरे दिन कोई हल नहीं निकला।
बेसमेंट में चल रहे व्यवसायिक कार्य, तमाशबीन शहर में बेसमेंट के व्यवसायिक कार्य करने वालों की लिस्ट में शहर के नामी समाजसेवी, प्रतिष्ठित कारोबारियों, हॉस्पिटल संचालक और नेताओं के नाम भी शामिल हैं। लिस्ट में कांग्रेस समर्थित नाम अधिक हैं। लिस्ट के अनुसार आनंद नगर एरिया में शुभम हॉस्पिटल के संचालक मुनीष मिश्रा ( कांग्रेस शहर अध्यक्ष ), आनंद नगर रोड पर वल्र्ड रिन्युअल ट्रस्ट ओमशांति, सहारा फिजियोथेरेपी क्लीनिक के संचालक आशीष आरके सोनी, स्मार्ट के मार्केट के आशीष, होण्डा शोरूम के संचालक आलोक सेठी आदि समेत 33 से अधिक लोगों की लिस्ट तैयार की गई है।
पहले दिन आठ बेसमेंट में 16 दुकानें सील, दूसरे दिन रोक निगम ने पहले दिन बेसमेंट में कार्रवाई संजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, आरती राजेन्द्र शुक्ला, टीवीएस शोरूम वेदी के संचालक सत्येन्द्र सिंह वेदी आदि के यहां सिर्फ 16 बेसमेंट में ताला लगाकर शटर सील कर दिए गए हैं। चैम्बर के पदाधिकारियों की मांग पर तीसरे दिन कार्रवाई नहीं हुई। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि लिस्ट में कुछ नाम को लेकर कार्रवाई पर सवाल उठने लगे। इस कार्रवाई बैकफुट पर आ गई है। दूसरे दिन ही कम्पाउन्ड की तैयारी शुरू हो गई है।
इनके बेसमेंट में व्यवसायिक कार्य हो रहा संचालित बिनवानी मोटर्स-विजय कुमार, नर्मदा हॉस्पिटल के विकास जैन, कान्हा हाउस-अनिल कुमार अग्रवाल, अपर फार्मेसी-राजेश अग्रवाल, स्मार्ट मार्केट-आशीर्ष अग्रवाल, पदमनगर थाने के सामने-राजीव जैन, टीवीएस शोरूम वेदी-सत्येन्द्र सिंह वेदी, होण्डा शोरूम -आलोक सेठी, इंदौर रोड इलेक्ट्रिक-स्वप्लिन शर्मा, श्रीनाथ तौल कांटा-राकेश कुमार साहू। इसी तरह लेडी बटलर शिव मंदिर के पास-नीता जायसवाल, लेडी बटलर के पास-संतोष अग्रवाल, पाकिस्तान गोडाउन के पास-काशीनाथ जमुना नाथ करोड़ी, याकूब बाबा दरगाह के सामने-अमित गौड, अंजनी टॉकीज के सामने-विजय पुरवे, कुमार बेड़ा चुन्नू-मुन्नू के बाजू में-प्रीति श्रीमाली पति कपिल श्रीमाली, जैन मंदिर के पास सराफा बाजार-रजनीश पिता धरमचंद्र जैन।
लिस्ट में ये भी नाम शामिल इंदाैर रोड पड़ाव-संजय अग्रवाल, मोघट रोड-एलजी शोरूप-सहजाद खान, सिहाड़ा रोड एकता नगर-होटल स्टेपिन-अमित मिश्रा, आनंद नगर शुभम हॉस्पिटल-डॉ मुनीष मिश्रा, आनंद नगर रोड शुभम हॉस्पिटल के साइड में-वल्र्ड रिन्युअल ट्रस्ट ओमशांति, सहारा फिजियोथेरेपी क्लीनिक-आशीष आरके सोनी, हनुमान नगर में गुर्जर हॉस्पिटल-डॉ शिवशंकर गुर्जर, इंदौर रोड कहान चैम्बर-दिनेश जैन, प्रतिमा जैन, पंजाब बैंक के पीछे टाउन हाल-मामचंद्र केशरीमल जैन, पड़ावा अशोक टाकीज के पास-चंद्र मोहन दोगने, लेडी बटलर शिव मंदिर, पंडित राजेन्द्र शुक्ला के नाम शामिल हैं।
डॉ अत्रिवाल ने गोडाउन का लगाया बोर्ड, बाहर बैठाया कर्मचारी तीसरे दिन बुधवार को डॉ अत्रिवाल ने शटर के ऊपर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का गोडाउन का बोर्ड लग गया। बाहर कुर्सी टेबल पर एक कर्मचारी बिठा दिए। इसी तरह डॉ सुमित काब, चरक समेत अन्य ने बोर्ड लगा दिए हैं। सभी ने एक-एक कर्मचारी दरवाजे पर बैठा कर आने वाले मरीजों को अपने अन्य संस्था में भेज रहे हैं। इसी तरह संतोष अग्रवाल के बेसमेंट में दुकानें नहीं खुली। कारोबारी बाहर खड़े रहे।