कंटेंमेंट क्षेत्र सिंधी कॉलोनी के लिए बनी स्पेशल रणनीति
-आज से होगा हर घर मे सर्वे, कोरोना लक्षण वाले मरीजों की होगी सैंपलिंग-सर्वे के लिए 72 टीम ओर सैंपल के लिए 7 मोबाइल टीम गठित-कोरोना मरीजों के कॉन्टेक्ट वाले लोगों के संपर्कों की भी होगी जांच
-आज से होगा हर घर मे सर्वे, कोरोना लक्षण वाले मरीजों की होगी सैंपलिंग-सर्वे के लिए 72 टीम ओर सैंपल के लिए 7 मोबाइल टीम गठित-कोरोना मरीजों के कॉन्टेक्ट वाले लोगों के संपर्कों की भी होगी जांच
खंडवा.
शहर के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद ये क्षेत्र शहर का दूसरा हॉट स्पॉट बन गया है। इस क्षेत्र में सामुदायिक संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इस क्षेत्र में सर्वे और सैंपलिंग के लिए स्पेशल रणनीति बनाई है। मंगलवार से इस क्षेत्र में वृह्द रूप से सर्वे आरंभ होगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें इस क्षेत्र के गली नंबर 2, 3 और चार में हर घर का सर्वे करेगी और कोरोना लक्षण वाले संदिग्धों के सैंपल भी लिए जाएंगे।
सर्वे दल नोडल डॉ. मनीषा जुनेजा ने बताया कि सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में संक्रमण की आशंका को देखते हुए यहां सर्वे कार्य फिर से किया जाएगा। पूर्व में यहां कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर करीब 2 हजार लोगों का सर्वे और 100 से ज्यादा सैंपलिंग की कार्रवाई हुई थी। इसके बाद यहां फिर से कोरोना मरीज सामने आने पर ऐसा लग रहा है कि सामुदायिक संक्रमण हो सकता है, इसके लिए अब व्यापक तौर पर पूरे क्षेत्र में सर्वे किया जाएगा। इसके लिए 72 सर्वे दल बनाए गए हैं। साथ ही 24 सुपरवाइजर और 7 मोबाइल टीम सैंपल के लिए यहां तैनात की गई है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है कि यदि किसी को भी सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में कोई तकलीफ है तो उसे छुपाए नहीं और हमारी टीम को बताए। कोरोना से बचाव के लिए ये बहुत जरूरी है। समय पर मरीज की पहचान होने पर उसे तुरंत इलाज दिया जा सकेगा।
अभी भी नहीं मान रहे हॉट स्पॉट क्षेत्र में लोग
सिंधी कॉलोनी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद भी यहां लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है। कोरोना मरीज मिलने के बाद से ही इस क्षेत्र को कंटेंमेंट एरिया घोषित किया गया है और यहां आवागमन भी प्रतिबंधित है। इसके बाद भी सोमवार को इस क्षेत्र में हलचल रही। कई स्थानों पर आधे शटर खोलकर दुकानों से सामान भी वितरण किया गया। वहीं, यहां लोग बेवजह घुमते हुए भी नजर आए। कोरोना संक्रमण काल में ये आसावधानी पूरे क्षेत्र को भारी पड़ सकती है।
Hindi News / Khandwa / कंटेंमेंट क्षेत्र सिंधी कॉलोनी के लिए बनी स्पेशल रणनीति