scriptशुरू हुआ सैलानी बाबा का मेला, 13 मार्च को चढ़ेगा संदल | sailani baba sailani khandwa news khandwa hiundi news jawar sailani | Patrika News
खंडवा

शुरू हुआ सैलानी बाबा का मेला, 13 मार्च को चढ़ेगा संदल

टीआई ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, मेले में चार जवानों की तैनाती

खंडवाMar 11, 2020 / 07:54 pm

रियाज सागर

शुरू हुआ सैलानी बाबा का मेला, 13 मार्च को चढ़ेगा संदल

जावर ग्राम स्थित सैलानी बाबा की दरगाह।

खंडवा.जावर के पास स्थित सैलानी बाबा की दरगाह पर मंगलवार से पांच दिनी मेला शुरू हुआ। 13 मार्च को मेले के मुख्य दिवस पर दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी। सैलानी बाबा की दरगाह पर बाहरी बाधाओं से पीडि़त व्यक्ति पहुंचते हैं। चादर चढ़ाने के लिए खंडवा जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी जायरीन आते हैं। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जावर थाना टीआई हिना डावर ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 4 जवान तैनात किए गए है।
ग्रामीणों ने टीआई को बताया कि सांस्कृतिक मेेले में कुछ बाहरी लोगों द्वारा खुलेआम जुआं चलाया जाता है। इसके अलावा खुलेआम शराब बिक्री भी होती है। पुलिस की जानकारी में होने के बाद भी इन पर कोई कार्रवाई नहींं की जाती है। इससे मेले की फिजा बिगड़ती है। इस पर टीआई डावर ने कहा मेले में किसी प्रकार कोई अवैध गतिविधियों नहीं चलने दी जाएगी। यदि ऐसा हुआ तो कार्रवाई करेंगे। स्थानीय निवासी अनवर खान, अब्दुल खान और मेहबूब खान ने बताया करीब 55 सालों पहले सैलानी बाबा की दरगाह की स्थापना की गई थी। लोग अपनी दुख-तकलीफ में बाबा की दरगाह पर आकर मन्नत मांगते हैं। ग्राम जामली मूंदी में स्थित सैलानी बाबा की दरगाह पर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है।

Hindi News / Khandwa / शुरू हुआ सैलानी बाबा का मेला, 13 मार्च को चढ़ेगा संदल

ट्रेंडिंग वीडियो